भोपाल/ मुरैना।कोरोना संक्रमण का असर राजधानी में अभी भी बरकरार है. लगातार शहर के हर गली-मोहल्ले से रोजाना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, पिछले तीन दिनों से जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा कुछ हद तक कम हुआ है क्योंकि पिछले एक सप्ताह से लगातार तीन सौ से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे. लेकिन अब यह आंकड़ा 200 के करीब पहुंच रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं 183 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां का निधन, थीं कोरोना पॉजिटिव
कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मां इंदिरा देवी सिसोदिया कुछ दिनों पहले ही कोरोना संक्रमित हो गई थी. गुरुवार देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया है. अपनी मां की निधन की सूचना स्वयं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ट्वीट करते हुए उनकी मां के निधन पर दुख प्रकट किया है.