भोपाल। मध्य प्रदेश में बुधवार को 8,970 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,00,202 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 84 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 6,679 हो गया है. आज 10,324 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर गए. अब तक प्रदेश में 5,83,595 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 1,09,928 मरीज एक्टिव हैं.
चार जिलों में कोरोना का आंकड़े - इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 1,597 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,31,707 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,227 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 1,123 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,12,966 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 17,514 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
कोरोना से लड़ रहे मरीजों को दिखाई जाएगी रामायण और महाभारत
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 1,304 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,08,546 हो गई है. बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 817 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 1,572 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 92,065 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 15,664 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 492 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 49,497 हो गई है. ग्वालियर में 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 448 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 881 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 38,148 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9,901 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
गांव गांव कोरोना स्पेशल- मंत्री बने मिसाल, क्षेत्र की जनता के लिए बनाए 3 कोविड केयर सेंटर
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 666 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 45,201 हो गई है. बुधवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 498 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 670 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 39,582 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 5,121 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.