भोपाल।फेस्टिव सीजन में बाजार में बढ़ी भीड़ के बीचमध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल में मंगलवार को 11 मरीज पॉजीटिव पाये गये. इससे पहले सोमवार को राजधानी में 8 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ऐसे में स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. फिलहाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने एक बार फिर लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहने की अपील की है. पॉजीटिव पाए गए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री सर्च की जा रही है.
Corona Update: भोपाल में मिले 11 नये मरीज, त्योहार में खास सावधानी बरतने की जरूरत - Corona situation in the country
फेस्टिव सीजन में जहां हर जगह भीड़ दिख रही है, वहीं लोगों की लापरवाही भी बढ़ गयी है. इसके बीच प्रदेश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है. राजधानी भोपाल में कोरोना के 11 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 36 हो गयी है.
मंगलवार को 11 नये केस
जैसे-जैसे त्योहार का समय नजदीक आ रहा है और आमजन बेपरवाह होता जा रहा है, वैसे-वैसे लगातार कोरोना का संक्रमण पैर पसार रहा है. बड़े शहरों के बाद अब मध्य प्रदेश में भी करोना के लगातार मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. सोमवार को पूरे प्रदेश से 27 नये मरीज मिले थे, इनमें से आठ भोपाल के थे. वहीं मंगलवार को फिर 11 लोग कोरोना पॉजीटिव मिले हैं. मरीजों की हिस्ट्री लगातार देखी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, कई मरीज ऐसे हैं जो बाहर से आए हैं, जबकि कुछ इनके संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुए हैं. मंगलवार को 4808 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 11 रिपोर्ट पॉजीटिव मिले है.