मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में प्लाज्मा थेरेपी से होगा कोरोना का इलाज, केंद्र ने दी मंजूरी - महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज

स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज कराने की अनुमति मांगी थी. जिसकी मंजूरी मिल गई है.

Treatment approved with plasma therapy
प्लाज्मा थेरेपी से इलाज को मिली मंजूरी

By

Published : Apr 24, 2020, 7:32 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से मध्यप्रदेश में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज करने की अनुमति मांगी थी, जिसे मंजूरी मिल गई है. आज देश भर के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह से प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की.

प्लाज्मा थेरेपी से इलाज को मिली मंजूरी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ हुई सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की मीटिंग में नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी की अनुमति मांगी थी. इस पर मंत्री ने कहा कि जो भी अस्पताल इस तरह का इलाज करना चाहते हैं. वो तत्काल एक ईमेल के माध्यम से ICMR को मेल कर सूचित करें और वे गाइडलाइन का पालन करते हुए इलाज करेंगे तो उन्हें तत्काल परमिशन मिल जाएगी.

इसके लिए मध्यप्रदेश से इंदौर के अरविंदो मेडिकल कॉलेज और महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा थेरेपी के माध्यम से इलाज की इच्छा जाहिर की थी. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार के बेहतर प्रबंधन के चलते मृत्यु दर अब 10 प्रतिशत से घटकर लगभग 4 प्रतिशत रह गई है. इसके साथ ही आप प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का बेहतर इलाज करने के बाद स्थितियां और बेहतर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details