भोपाल। मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते विभाग ने कर्मचारियों और अधिकारियों का रूटीन कोरोना टेस्ट कराना शुरु कर दिया है. जिसके चलते हफ्ते में एक बार सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.
भोपाल: बिजली कंपनी में कोरोना का कहर, शुरु हुआ रूटीन कोरोना टेस्ट - प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले
भोपाल मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसके चलते विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों का हफ्ते में एक बार कोरोना टेस्ट करा रहा है.
दरअसल, मध्य विद्युत वितरण कंपनी के मुख्यालय में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ रही है . यहां तक कि प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले के स्टाफ के भी कई लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसके बाद अब मुख्यालय में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने बताया कि कर्मचारियों में हो रहे संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुलाकर कर्मचारियों का इंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है. जिससे संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
बता दें मुख्यालय में करीब 20 लोग संक्रमित हो चुके है, जिसके बाद अब मुख्यालय में कम ही लोगों को आने-जाने की अनुमति है.वहीं मुख्यालय में प्रवेश के पहले हर अधिकारी और कर्मचारी का टेंपरेचर मापा जाता है. साथ ही सेनिटाइजर का उपयोग करने बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.