भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा मुख्यालय से संभाग के सभी जिलों की विकासखण्ड एवं ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से वर्चुअल चर्चा की. सीएम ने कहा कि विन्ध्य क्षेत्र के रहवासी जो मन में ठान लेते हैं उसे कर गुजरते हैं. सीएम ने कहा कि अब सबने मिलकर कोरोना की चेन को तोड़ने का संकल्प लिया है. सबके सहयोग से मई माह में ही कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने में हमे सफलता मिलेगी. विन्ध्य क्षेत्र में बहुत जल्दी कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सकेगा.
एमपी में पॉजिटिविटी रेट कम हुआ
सीएम ने कहा कि कोरोना की संक्रमण चेन तोड़ने का एक मात्र उपाय है कि जनता कर्फ्यू के निर्देशों का कठोरता से पालन करें. भीड़ न तो एकत्रित होने दें और न ही भीड़-भाड़ में जायें. शहर के हर मोहल्ले और हर गांव की आपदा प्रबंधन समिति कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये प्रयास करे. किल कोरोना अभियान के दौरान हर घर का सर्वे करें. सर्दी-खांसी या कोरोना के लक्षणों को छुपायें नहीं. तत्काल टेस्ट कराकर दवाई लें. समय पर दवा लेने से कोरोना पूरी तरह से ठीक हो जाता है. सबके प्रयासों से मध्यप्रदेश में एक महीने में पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत से घटकर 13 प्रतिशत पहुँच गई है. कुछ जिलों में यह 5 प्रतिशत से नीचे हो गई है.
विंध्य में मई महीने में कोरोना पर नियंत्रण