भोपाल। राजधानी में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या रुकने का नाम नहीं ले रही है. अब पुराने शहर में तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इन सभी क्षेत्रों में सैंपलिंग का कार्य भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुरू कर दिया गया है, ताकि मरीजों को चिन्हित किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमें इन सभी क्षेत्रों में सैंपलिंग के कार्य में जुट गई हैं.
भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआईजी इरशाद वली ने मंगलवारा क्षेत्र में की जा रही सैंपलिंग और जांच का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी एहतियातन कदम उठाने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में प्रत्येक व्यक्ति की गहन स्वास्थ्य संबंधी जांच और थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, चिन्हित अति संवेदनशील क्षेत्रों में किसी प्रकार की आवाजाही को प्रतिबंध किया जाए .