भोपाल।कोरोना वायरस से देश का हर तबका परेशान हो रहा है, इसी की जद में आए भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत अब कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं. संगठन महामंत्री की आज हुई कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इस बात की जानकारी देते हुए बीजेपी प्रवक्ता लोकेश पाराशर ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ अनुभव कर रहे हैं, उनके सभी सहयोगियों की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
संक्रमण के एक सप्ताह बाद सुहास भगत की रिपोर्ट आई निगेटिव - भोपाल कलेक्टर
कोरोना वायरस से देश का हर तबका परेशान हो रहा है, इसी की जद में आए भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री सुहास भगत अब कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो गए हैं.
बीजेपी के संगठन महामंत्री की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
आपको बता दें कि करीब एक सप्ताह पहले बीजेपी संगठन महामंत्री के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद राजधानी भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे, जहां उनका इलाज चल रहा था. इलाज के बाद आज उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.