भोपाल।वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामले आ तो रहे हैं, लेकिन उनमें भी कमी देखने को मिली है.अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट में लागातार सुधार हो रहा है.
कोरोना संकट: रिकवरी रेट पहुंचा 73.6 फीसदी, 8,388 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर - मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले भले ही तेजी से बढ़ रहे हों, लेकिन देश में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश लगातार जीत रहा है. प्रदेश का रिकवरी रेट अब 73.6 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है.
मध्यप्रदेश स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश लगातार अब जीत रहा है. प्रदेश में रिकवरी रेट अब 73.6 प्रतिशत हो गया है. वहीं प्रतिदिन के हिसाब से मरीजों की संख्या में भी कमी दर्ज की गई है. साथ ही लगातार मरीज स्वस्थ भी हो रहे हैं.
कोरोना महामारी से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं को लेकर लगातार अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं. इन बैठकों में प्रदेश में महामारी से निपटने की रणनीति तैयार की जाती है. मध्यप्रदेश में अगर मौजूदा कोरोना मरीजों के आंकड़ों पर नजर डालें तो, बुधवार तक हेल्थ विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 11,244 हो गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 482 हो गया है. अब तक प्रदेश में 8,388 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2374 मरीज एक्टिव हैं.