आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. दशहरा के दिन आज, रावण दहन का सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त, जानें रीति-रिवाज और मान्यताएं
15 अक्टूबर को विजयादशमी है. इस दिन रावण का दहन होगा. Etv Bharat की इस रिपोर्ट में जाने किस दशानन दहन का श्रेष्ठ मुहूर्त और रावण दहन से आपको होने वाले लाभ. रीति-रिवाज के साथ कैसे मनाएं दशहरा. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Dussehra 2021: भोपाल में कोरोना के रावण का आज वैक्सीन रूपी बाण से होगा वध
भोपाल में प्रशासन ने इस बार वैक्सीन रूपी बाण से कोरना के रावण का दहन किया जाएगा. कई जगह पर मास्क लगाकर जागरुकता का संदेश भी देगा. दरअसल 2 साल से कोरोना संक्रमण के कारण भोपाल में रावण दहन पर प्रतिबंध था. इस साल प्रशासन ने गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए रावण दहन की इजाजत दी है. यहां पढ़ें खबर
3. सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करने से संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी शुक्रवार को विजयादशमी के अवसर पर सात नई रक्षा कंपनियां राष्ट्र को समर्पित करने के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को डिजिटल रूप से संबोधित करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
4. आईपीएल फाइनल : 'कैप्टन कूल' धोनी के करिश्मे का मुकाबला केकेआर की स्पिन तिकड़ी से
महेंद्र सिंह धोनी की करिश्माई कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स का रक्षा कवच साबित होगी, जब आज आईपीएल के खिताबी मुकाबले में उसका सामना स्पिन तिकड़ी के दम पर फाइनल में पहुंची कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा . दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों को दशहरे के दिन 'कैप्टन कूल' की आतिशी पारी का भी इंतजार रहेगा जो पीली जर्सी में शायद आखिरी बार देखने को मिले. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
5. अलास्का में आज से 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे भारत- अमेरिका
भारत और अमेरिका द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के लिए शुक्रवार से अलास्का में 15 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू करेंगे. पढ़िए पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. दुर्गा नवमी पर CM शिवराज प्रदेश की लाडली लक्ष्मियों को दी सौगात, 5.99 करोड़ रुपए खाते में ट्रांसफर
गुरूवार को दुर्गा नवमीं के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मियों को 5.99 करोड़ रुपये की सौगात दीं. ये पैसे 21 हजार 650 बेटियों को छात्रवृत्ति देते हुए उनके खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Dussehra 2021: कर्ज लेकर बनाए दशानन, महंगाई के चलते नहीं मिल रहे रावण के खरीदार
इस साल दशानन सज धज कर बाजार में बिकने को खड़े हैं, लेकिन उन्हें कोई खरीदार नहीं मिल रहा है. अपनी हुंकार से डरा देने वाले रावण का भाव इस बार गिर गया है. लोग हजार रुपये में भी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले खरीदने के लिए तैयार नहीं हैं. यहां पढ़ें खबर
3. यहां मिल रहा Free में Petrol ! जानिए कौन दे रहा ये अनोखा Gift
बैतूल का एक परिवार अपने घर बेटी पैदा होने से इतना खुश है, कि ये लोगों को पेट्रोल खरीद पर(Discount on petrol) छूट दे रहा है. ग्राहक इस छूट से काफी खुश हैं और परिवार को बधाई दे रहे हैं. पढ़ें खबर
4. लड़कियां ही नहीं लड़के भी करा रहे हैं होने वाले लाइफ पार्टनर का लॉयल्टी टेस्ट, प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसियां भी सक्रिय
प्रदेश में एक नया ट्रैंड तेजी से बढ़ रहा है. यह है शादी से पहले अपने होने वाले या होने वाली लाइफ पार्टनर का कैरेक्टर का लॉयल्टी टेस्ट कराना. युवक युवतियां और उनके परिजन कैरेक्टर के लॉयल्टी टेस्ट के लिए डिटेक्टिव एजेंसियों की मदद भी ले रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी इस तरह के कई मामले सामने आए हैं. विस्तार से पढ़ें खबर
5. चुनावी मौसम में जनता के बीच मंत्री जी हुए Over Excited, बिना हेलमेट पहने चलाने लगे बाइक
केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल (Prahlad Patel Video) ने महा अष्टमी के मौके पर महानिशा आरती में भाग लिया. वे अपने समर्थकों के साथ मां बड़ी देवी मंदिर पहुंचे थे. वहां से बगैर हेलमेट लगाए ही मोटरसाइकिल से शहर भ्रमण के लिए निकल गए. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
6. शिवपुरी में पति के सामने पत्नी से गैंगरेप, विरोध करने पर तोड़ा महिला का हाथ
शिवपुरी के सुलार के जंगल में लकड़ी बीनने गए पति पत्नी के साथ मारपीट और पत्नी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. यहां पढ़ें खबर
7. सिंधिया ने भगवान राम से की स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम की तुलना, कांग्रेस ने कहा- 'श्रीराम पर किसी की ठेकेदारी नहीं'
ग्वालियर में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की तुलना भगवान राम से कर दी. सिंधिया के बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पढ़ें खबर
8. शाह की दो टूक, नहीं सुधरा पाकिस्तान तो फिर होगी सर्जिकल स्ट्राइक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोवा दौरे पर हैं. एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अमित शाह ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया. उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नहीं सुधरा, तो फिर से सर्जिकल स्ट्राइक हो सकते हैं. पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के पूर्व सीएम रह चुके मनोहर पर्रिकर का भी जिक्र किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. BSF के अधिकार क्षेत्र में विस्तार से पंजाब सरकार नाराज, केंद्र से फैसला वापस लेने की मांग
सीमा सुरक्षा बल (BSF) को अब पंजाब, पश्चिम बंगाल और असम में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 50 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी लेने जब्ती करने और गिरफ्तार करने का अधिकार दे दिया गया है. वहीं पंजाब सरकार ने बीएसएफ को यह अधिकार देने के केंद्र के कथित कदम पर आपत्ति जताते हुए इसे 'संघवाद पर हमला' करार दिया. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर
10. वरुण गांधी का बागी अंदाज! अटल के वीडियो को ट्वीट कर मोदी सरकार पर साधा निशाना
पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर कृषि कानून के मुद्दे पर किसान आंदोलन का समर्थन किया है. वरुण गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक पुराना वीडियो ट्वीट करते हुए अपनी ही सरकार को आड़े हाथों लिया. बता दें कि लखीमपुर हिंसा को लेकर वरुण पहले ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके हैं.पढ़ें पूरी खबर
11. क्रूज ड्रग्स केस: जेल में ही रहेंगे आर्यन खान, 20 अक्टूबर को जमानत पर फैसला
क्रूज जहाज से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त किए जाने के मामले में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को मुंबई के सेशन कोर्ट में लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है. अब इस मामले में कोर्ट 20 अक्टूबर को अंतिम फैसला सुनाएगा. एनसीबी ने कोर्ट के सामने आर्यन खान की जमानत के खिलाफ कई दलीलें रखी थीं. एनसीबी ने अपनी दलीलें देते हुए कोर्ट से कहा था कि जांच पूरी होने तक जमानत देना केस पर नकारात्मक असर छोड़ सकता है. पढ़िए आर्यन खान की जमानत के खिलाफ एनसीबी ने कोर्ट के सामने क्या-क्या दलीलें रखीं....
MUST READ
1. Dussehra Special: सभी बुराईयों को जला दीजिए, लेकिन अपना लीजिए रावण की ये 7 अच्छाईयां
रावण को महान ज्ञानी माना जाता है. स्वयं श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा था कि मृत्युशैय्या पर पड़े रावण से जाकर कुछ ज्ञान लो. ईटीवी भारत आज आपको रावण की ऐसी ही कुछ खूबियां बता रहा है, जिससे सभी को सीखने की जरूरत है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. Dussehra 2021: विजयादशमी पर सिंहासन पर बैठे रावण का होगा दहन, पहली बार बना ऐसा पुतला
इंदौर में इस बार सिंहासन पर बैठे रावण (Ravana Sitting on Throne) का दहन होगा. इंदौर के एक कारीगर ने सिंहासन पर बैठे रावण का पुतला बनाया है. लोगों का कहना है कि यह पहली बार है जब सिंहासन पर बैठे रावण के पुतले का दहन होगा. इससे पहले हमने सिर्फ खड़े रावण के पुतले का दहन देखा है. विस्तार से पढ़ें खबर
EXPLAINER
1. अभी सोना खरीदने वाले काटेंगे चांदी, शेयर मार्केट में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का करें प्लान
एक ओर शेयर बाजार कुलांचे भर रहा है, दूसरी ओर सोने के भाव में बढ़ोतरी शुरू हो गई है. अब निवेशक यह सोच रहे हैं कि आखिर पैसा कहां लगाएं. शेयर मार्केट ज्यादा रिटर्न देगा या सोना ? एक्सपर्ट की राय में सोना और शेयर मार्केट दो मुनाफा देंगे.जानें और क्या कहते हैं एक्सपर्ट.
2. 9 महीने में पूरा होने वाला है 100 करोड़ टीके का टारगेट , बाकी है दूसरे डोज का चैलेंज
भारत 100 करोड़ वैक्सीन डोज के करीब है. इस लक्ष्य को हासिल करने में भारत को 9 महीने का वक्त लगा है. अभी भारत की चुनौती खत्म नहीं हुई है क्योंकि अभी तक सिर्फ 20 फीसद लोग ही दो खुराक लेकर फुल वैक्सीनेटेड की कैटिगरी में पहुंचे हैं. क्लिक कर पढ़ें रिपोर्ट
EXCLUSIVE
1. DAP क्यों नहीं मिलती, त्राहि त्राहि कर रहा भिंड का अन्नदाता
भिंड के किसान डीएपी खाद के लिए रात से ही वितरण केन्द्रों के सामने लग जाते हैं. फिर भी उन्हें डीएपी नहीं मिल रही है. किसानों को डीएपी चाहिए, लेकिन प्रशासन कह रहा है कि NPK बेहतर है. इसका इस्तेमाल करें. पढ़ें खबर
SPECIAL
1. Happy Dussehra: इस अदालत में आज भी चल रहा है रावण का केस, जानें रोचक बातें
विजयदशमी पर देशभर में भले ही रावण दहन की परंपरा हो, लेकिन इंदौर में कुछ भक्त ऐसे भी हैं जो रावण दहन की परंपरा का सालों से विरोध कर रहे हैं. यही वजह है कि इंदौर जिला न्यायालय में रावण के पक्ष में बाकायदा एक केस चल रहा है. जिसमें रावण दहन को गलत मानते हुए कोर्ट में दलीलें पेश की जा रही हैं. मामले में हाल ही में सुनवाई भी हुई थी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. दशहरा स्पेशल: यहां पूजनीय हैं लंकापति, रावनवाड़ा गांव में की थी घोर तपस्या, भगवान शिव ने साक्षात दिए थे दर्शन
दशहरा के मौके पर ईटीवी भारत की यह स्पेशल रिपोर्ट पढ़ें. आपको जानकर हैरानी होगी कि छिंदवाड़ा के छोटे से गांव रावनवाड़ा में दशानन का दहन नहीं होता है, बल्कि उनकी विधि-विधान से पूजा की जाती है. यहां पढ़ें खबर
3. आंखों से करें प्यार' : विश्व दृष्टि दिवस 2021
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार विश्व स्तर पर, कम से कम 1 बिलियन लोग निकट या दूर दृष्टि दोष के शिकार हैं. दृष्टि हानि या दोष, यूं तो सभी उम्र के लोगों को प्रभावित करती है, लेकिन सामान्य स्तिथि में इसका प्रभाव 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर ज्यादा नजर आ सकता हैं. यह कई बार अंधेपन का कारण भी बन सकता है. इस्के अलावा एक अनुमान के अनुसार, विश्वभर में लगभग 285 मिलियन लोग नेत्रहीन हैं. इनमें से 39 लाख लोग अंधे और 246 मिलियन लोग मध्यम या गंभीर दृष्टि दोष वाले है. पढ़िए यह रिपोर्ट.