मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव महिला ने दूसरे फ्लोर से कूदकर की आत्महत्या

भोपाल के बागसेवानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स हॉस्पिटल में भर्ती एक होशंगाबाद निवासी महिला ने आत्महत्या कर ली, महिला ने अस्पताल के दूसरे फ्लोर से छलांग लगा दी और उसकी मौत हो गई. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

AIIMS hospital
एम्स हॉस्पिटल भोपाल

By

Published : Oct 21, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 6:52 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बागसेवानिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एम्स हॉस्पिटल में एक होशंगाबाद निवासी महिला ने दूसरे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला होशंगाबाद में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, जिसके बाद उसे राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया था, उसके बाद से ही वो 60 वर्षीय महिला डिप्रेशन में थी और इसी के चलते उसने बीती रात हॉस्पिटल के दूसरे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली, अब इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

एम्स भोपाल में महिला ने की आत्महत्या

बता दें, राजधानी भोपाल के एम्स हॉस्पिटल में एक 60 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव होने के चलते डिप्रेशन में थी और उसने भोपाल के एम्स की दूसरे फ्लोर से कूदकर आत्महत्या कर ली. मामला बीती रात का है पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं अभी प्रथम दृष्टया पुलिस का कहना है कि वो कोरोना पॉजिटिव थी उसी के डिप्रेशन के चलते उसने खुदकुशी की है.

पुलिस का कहना है कि अभी और भी परिजनों से बातचीत की जाएगी, उसके बाद ही मामले में और खुलासा हो पाएगा, लेकिन प्रथम दृष्टया यही पाया गया है और मामले में जांच जरूरी है, जैसे तथ्य सामने आएंगे उस तरह की कार्रवाई की जाएगी..

Last Updated : Oct 21, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details