भोपाल।कोरोना महामारी के बीच मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 3 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया. स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से डॉक्टरों की निगरानी में कुणाल चौधरी को लेकर विधानसभा पहुंची. इस दौरान परिसर को खाली करवाकर पहले और बाद में सेनेटाइज किया गया.
राज्यसभा चुनाव: कोरोना पॉजिटिव MLA ने पीपीई किट पहनकर किया मतदान - भोपाल विधानसभा
कोरोना महामारी के बीच मध्यप्रदेश में राज्य सभा की 3 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर मतदान किया.
बता दे कि, मध्यप्रदेश की तीन राज्यसभा सीट के लिए शुक्रवार को दोपहर तक 205 विधायक वोट कर चुके थे, इसके बाद चुनाव आयोग के अधिकारी ने विधायक कुणाल चौधरी को वोट डालने की अनुमति दी. जहां कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए वोट दिया. इस दौरान सुरक्षा के लिए परिसर में कुछ अधिकारी ड्यूटी पर काफी दूरी तैनात थे.
गौरतलब है कि, कोरोना संक्रमण अब प्रदेश के नेताओं तक पहुंच रहा है. पहले भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसके बाद बीते शनिवार को कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. कुणाल चौधरी शाजापुर जिले के कालापीपल से विधायक हैं.