भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बुधवार को पूरे प्रदेश में 67 मामले सामने आए, लेकिन राहत की बात यह है कि 57 मरीज ठीक होकर वापस लौटे. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 331 बनी हुई है. इधर स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने सभी अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता को लेकर बैठक ली. मंत्री प्रभुराम चौधरी ने पॉजिटिव पाए जाने वाले मरीजों की तुरंत जांच और दवाइयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
एमपी में मिले 67 कोविड मरीज: मध्यप्रदेश में करोना अब धीरे-धीरे पैर पसारता नजर आ रहा है. बड़े शहरों में सबसे ज्यादा स्थिति भयावह बनती जा रही है. बुधवार को पूरे प्रदेश में 67 पॉजिटिव मरीज सामने आए. जिसमें भोपाल में 20, ग्वालियर में 8, हरदा में एक, इंदौर में 10, जबलपुर में 8, खंडवा में एक, रायसेन में दो, राजगढ़ में 7, सागर में 5, सीहोर में 5 पॉजिटिव मरीज रिकॉर्ड किए गए, लेकिन इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि 57 मरीज ठीक भी हुए हैं. वहीं 331 एक्टिव केस अभी भी बने हुए हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.8 हो गया है. मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट जहां 10 के ऊपर पहुंच गया था. वहीं बुधवार को इसमें राहत भरी खबर है. पॉजिटिविटी रेट 7.1 पर पहुंच गया. ऐसे में कह सकते हैं कि पॉजिटिव होने वाले मरीजों की संख्या ठीक होने वाले मरीजों के मुकाबले भले ही ज्यादा हो, लेकिन पॉजिटिविटी रेट कम हो रहा है. फिलहाल तो लोगों को अभी भी कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए हिदायत दी जा रही है.