भोपाल। राजधानी में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं. शहर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से रोजाना ही नए मामले देखने को मिल रहे हैं, तो वहीं अब कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां से मामलों का आना कम हुआ है. बता दें कि अब तक प्रदेश में 13 हजार 186 मामले सामने आ चुके हैं. साथ ही 557 लोगों की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मिली सैम्पल रिपोर्ट्स में से 27 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं. हॉटस्पॉट ऐशबाग से मामले कम ही नहीं हो रहे हैं. यहां से सोमवार को भी 5 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राजधानी में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज, 27 नए मामले आए सामने - Corona patients bhopal
भोपाल में सोमवार को 27 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें सीआरपीएफ कैम्पस बंगरसिया से 2 जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
कोरोना अस्पताल
वहीं सीआरपीएफ कैंपस बंगरसिया से 2 जवानों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इसके अलावा शहर के अशोका गार्डन, इतवारा, बुधवारा, कोलार, गोविन्दपुरा, अन्ना नगर, कोटरा, सुलतानाबाद, पीर गेट से लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं आज चिरायु मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल से 35 मरीज अब कोरोना वायरस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हैं. जिसके बाद आज इन सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है.