मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शर्मनाक! कोरोना पॉजिटिव वकील सड़क पर पड़े घंटों करता रहा एंबुलेंस का इंतजार - corona patient waited for ambulance on road

शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उसी तेजी से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आने लगी है. राजधानी भोपाल के बैरागढ़ कला स्थित शारदा नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज घंटों सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर देर शाम उसे अस्पताल भिजवाया.

Corona positive patient
कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 28, 2020, 9:02 AM IST

Updated : Jul 28, 2020, 12:10 PM IST

भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है, उसी तेजी से स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही भी सामने आने लगी है. राजधानी भोपाल के बैरागढ़ कला स्थित शारदा नगर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज घंटों सड़क पर पड़ा रहा, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर देर शाम उसे अस्पताल भिजवाया.

कोरोना पॉजिटिव मरीज

एंबुलेंस का इंतजार

जानकारी के अनुसार एक एडवोकेट ने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद वह सुबह से एंबुलेंस का इंतजार कर रहा था, लेकिन कई घंटों तक एंबुलेंस नहीं आई. स्थिति ये हो गई कि कोरोना पॉजिटिव एडवोकेट को सड़क पर ही लेट कर घंटों इंतजार करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उन्हें घर में घबराहट हो रही थी, जिसके बाद वे एंबुलेंस के इंतजार में बाहर आ गए, लेकिन काफी देरतक एंबुलेंस नहीं आई. सूचना मिलने पर खजूरी पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाया. जिसके बाद देर शाम मरीज को उपचार के लिए अस्पताल रवाना किया गया.

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही

शहर में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कई मामले सामने आ रहे हैं, एक दिन पहले ही कोविड-19 सेंटर में दिए जा रहे भोजन को लेकर कई सवाल खड़े हो चुके हैं, जहां के खाने में इल्लियां निकली थी. मामला संज्ञान में आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं, दूसरी ओर कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के पास कई जगह समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच रही है, साथ ही मरीजों को अस्पताल जाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है.

स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही से उन दावों की पोल खुल गई है, जिसमें बार-बार ये दावा किया जा रहा है कि शहर में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से संचालित हो रही हैं और मरीजों को सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं.

Last Updated : Jul 28, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details