मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चिरायु अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत, भाई ने लगाए लापरवाही के आरोप

भोपाल के चिरायु अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. गर्भवती मृतक महिला के भाई का कहना है कि उसकी बहन की मौत चिरायु अस्पताल की लापरवाही से हुई है.

chiraayu hospital
चिरायु अस्पताल

By

Published : Aug 1, 2020, 11:45 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के कोविड सेंटर चिरायु अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद उसके भाई ने चिरायु अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है.

चिरायु हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला की मौत

मृतका के भाई के मुताबिक उनकी बहन 8 महीने की गर्भवती थी. कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें इलाज के लिए 18 जुलाई को चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया, शुरुआत में तो तबीयत ठीक थी, ऑक्सीजन लेवल भी सामान्य था, लेकिन 20 जुलाई को उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया. एक दिन आईसीयू में रखने के बाद उसे कॉमन आइसीयू में रखा गया. 25 जुलाई को उसका ऑक्सीजन लेवल 91-92 आने लगा.

जब हमने डॉक्टर से इस बारे में पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि उसकी स्थिति सामान्य है लेकिन लगातार उसका ऑक्सीजन लेवल गिर रहा था, जिसके बाद भी डॉक्टर्स ने ध्यान नहीं दिया. मृतका के भाई ने बहन की तबियत ज्यादा खराब होने की शिकायत भी की. उसी दिन शाम को उसे फिर आईसीयू में रखा गया, अचानक उसकी तबियत और ज्यादा बिगड़ने लगी, तब डॉक्टर ने कहा कि उसकी स्थिति गंभीर है.

मृतका भाई ने बताया कि डॉक्टर अभिषेक ने कहा कि हम कोशिश करेंगे कि उसका बुखार कम करें. डॉक्टर ज्ञानेश ने कहा कि हम ऑपरेशन करके बच्चे की डिलिवरी कर दोनों को बचाने की कोशिश करेंगे. ऑपरेशन के बाद उसकी तबियत ठीक होने लगी थी. रात में जब वो वापस अपनी बहन के पास आए तो देखा कि मॉनिटर में कोई रिडिंग नहीं आ रही है, वेंटिलेटर भी बंद है और वहां किसी को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है कि वेंटिलेटर बंद कैसे हुआ.

मृतक महिला के भाई का आरोप है कि उस वक्त वहां कोई ड्यूटी डॉक्टर मौजूद नहीं था, वेंटिलेटर भी अचानक बंद हो गया. इस लापरवाही के कारण मेरी बहन की मौत हुई है. जिसके लिए डॉक्टर्स और चिरायु अस्पताल प्रबंधन जिम्मेदार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details