मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: अब सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी स्टाफ के साथ होगा काम - मंत्री विश्वास सारंग सहित परिवार कोरोना पॉजिटिव

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Apr 11, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 8:19 PM IST

20:16 April 11

इंदौर पहुंची 20 हज़ार रेमडेसिविर

  • इंदौर पहुंची 20 हज़ार रेमडेसिविर 
  • इसमें से  85 % इंजेक्शन प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में और 15% जिला अस्पतालों में भेजे जाएंगे 

18:43 April 11

प्रदेश में के कई जिलों और शहरों में बढ़ी कोरोना कर्फ्यू की अवधि

 • MP: इंदौर के अलावा उज्जैन, जबलपुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी, राऊ, महू, शाजापुर में भी कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इंदौर शहर, राऊ, महू, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (उज्जैन ज़िले के सभी नगरों) , बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में) 19 अप्रैल की सुबह तक कोरोना कर्फ्यू  रहेगा. बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी जिलों (शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों) और जबलपुर शहर में 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक  कोरोना कर्फ्यू  रहेगा.

 • MP: सरकार ने पन्ना में 15 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक, जबकि मंडला और देवास जिलों में 19 अप्रैल को सुबह 6 बजे तक  कोरोना कर्फ्यू  की घोषणा कर दी.

17:10 April 11

अब सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी स्टाफ के साथ होगा काम

सरकारी कर्मचारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रदेशभर के सरकारी कार्यालयों में 25 फीसदी स्टाफ के साथ काम किया जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन ने आदेश जारी किए हैं. तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 25 फीसदी क्षमता के साथ रोटेशन में जाएंगे बुलाए. प्रथम और द्वितीय श्रेणी के कर्मचारी शत प्रतिशत कार्यालय में उपस्थित रहेंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को आदेश जारी किए. 

17:07 April 11

मंत्री विश्वास सारंग का परिवार कोरोना पॉजिटिव

विश्वास सारंग

मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के परिजनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मंत्री विश्वास सांरग का बेटा और बहन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.  

15:09 April 11

MP के मजदूरों का गुजरात और महाराष्ट्र से पलायन शुरू, मन में लॉकडाउन का भय

मजदूरों का पलाटन

बीते साल जब कोरोना के चलते लॉकडाउन लगा था, तो बड़ी संख्या में मजदूरों और आम लोगों का पलायन शुरू हो गया था. इस बार भी लॉकडाउन के डर से गुजरात और महाराष्ट्र से मजदूर और लोग अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं. 

14:55 April 11

MP के मजदूरों का गुजरात और महाराष्ट्र से पलायन शुरू, मन में लॉकडाउन का भय

मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 4,986 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं इससे मरने वालों की संख्या 24 हो गई है.    

Last Updated : Apr 11, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details