भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों और जिला प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद भी सोमवार को राजधानी के कपड़ा, सर्राफा और बर्तन सहित अन्य बाजार नहीं खुल सके. सोमवार को भोपाल के सर्राफा चौक बाजार के हालत यह थे कि यहां बड़ी संख्या में ग्राहक खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे, लेकिन दुकानें नहीं खुलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. बाजार आए कुछ ग्राहकों का कहना था कि वह अपने जेवर गिरवी रखने आए थे, लेकिन ज्वेलर्स की दुकानें नहीं खुलने से वापस जा रहे हैं.
JUDA की हड़ताल खत्म: 17% स्टाइपेंड बढ़ाने पर सहमति, बाकी मांगों पर विचार के लिए बनेगी Committee
जिला प्रशासन द्वारा बाजार खोलने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज व्यापारी सोमवार को सर्राफा चौक पुलिस चौकी पर जमा हुए और पुलिस प्रशासन के सामने अपनी बात रखी. इस दौरान व्यापारियों की भीड़ के बाद गहमागहमी का माहौल बना रहा जिसके बाद सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के सामने विरोध करते हुए खड़े रहे.
भोपाल में पिछले 2 दिनों से सूने पड़े बाजार में सोमवार को रौनक रही. ग्राहकों ने मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू के कारण काम बंद कर दिए गए थे तो अब परिवार चलाने में मुश्किल आ रही है और आज जब वह जेवर गिरवी रखने के लिए चौक बाजार आए तो यहां दुकानें बंद मिली. अब हम इस हालात में क्या करें. अपने गहने गिरवी रखने बागसेवनिया से आई ग्राहक जया और इंद्रकला ने बताया कि हमारे पास जो कुछ बचा हैं वह उसे गिरवी रखने आए हैं, पैसा मिलेगा तो उससे घर चलाएंगे. भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की मार और फिर अनलॉक के बाद भी लोगों की इस तरह की समस्या से इन लोगों के सामने 2 वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि, बाजार खोलने को लेकर जिला प्रशासन से व्यापारियों की कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन वह बेनतीजा रही है.