मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona की मार! अपने जेवर गिरवी रखने को लोग मजबूर, लेकिन बाजार न खुलने से निराश - unlock market

अपने गहने गिरवी रखने बागसेवनिया से आई ग्राहक जया और इंद्रकला ने बताया कि हमारे पास जो कुछ बचा हैं वह उसे गिरवी रखने आए हैं, पैसा मिलेगा तो उससे घर चलाएंगे.

Corona kills
Corona की मार

By

Published : Jun 7, 2021, 4:02 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों और जिला प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद भी सोमवार को राजधानी के कपड़ा, सर्राफा और बर्तन सहित अन्य बाजार नहीं खुल सके. सोमवार को भोपाल के सर्राफा चौक बाजार के हालत यह थे कि यहां बड़ी संख्या में ग्राहक खरीददारी के लिए बाजार पहुंचे, लेकिन दुकानें नहीं खुलने के कारण उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा. बाजार आए कुछ ग्राहकों का कहना था कि वह अपने जेवर गिरवी रखने आए थे, लेकिन ज्वेलर्स की दुकानें नहीं खुलने से वापस जा रहे हैं.

JUDA की हड़ताल खत्म: 17% स्टाइपेंड बढ़ाने पर सहमति, बाकी मांगों पर विचार के लिए बनेगी Committee

  • व्यापारियों का विरोध

जिला प्रशासन द्वारा बाजार खोलने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज व्यापारी सोमवार को सर्राफा चौक पुलिस चौकी पर जमा हुए और पुलिस प्रशासन के सामने अपनी बात रखी. इस दौरान व्यापारियों की भीड़ के बाद गहमागहमी का माहौल बना रहा जिसके बाद सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के सामने विरोध करते हुए खड़े रहे.

  • कर्फ्यू के कारण काम बंद

भोपाल में पिछले 2 दिनों से सूने पड़े बाजार में सोमवार को रौनक रही. ग्राहकों ने मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू के कारण काम बंद कर दिए गए थे तो अब परिवार चलाने में मुश्किल आ रही है और आज जब वह जेवर गिरवी रखने के लिए चौक बाजार आए तो यहां दुकानें बंद मिली. अब हम इस हालात में क्या करें. अपने गहने गिरवी रखने बागसेवनिया से आई ग्राहक जया और इंद्रकला ने बताया कि हमारे पास जो कुछ बचा हैं वह उसे गिरवी रखने आए हैं, पैसा मिलेगा तो उससे घर चलाएंगे. भोपाल में कोरोना कर्फ्यू की मार और फिर अनलॉक के बाद भी लोगों की इस तरह की समस्या से इन लोगों के सामने 2 वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है. हालांकि, बाजार खोलने को लेकर जिला प्रशासन से व्यापारियों की कई बार वार्ता हो चुकी है, लेकिन वह बेनतीजा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details