भोपाल। गैस पीड़ितों के बीच काम कर रहे चार संगठनों ने कोरोना की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज को पत्र लिखा है. इसमें बताया गया है कि, भोपाल शहर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों में से 75 प्रतिशत गैस पीड़ित हैं और इस बीमारी का कहर गैस पीड़ितों पर सबसे ज्यादा पड़ा है. कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से भारी संख्या में गैस पीड़ितों की मौत से यह सिद्ध होता है कि, 35 साल बाद गैस पीड़ितों का स्वास्थ्य आज भी नाजुक है.
उनके स्वास्थ को यूनियन कार्बाइड की जहरीली गैस की वजह से स्थाई क्षति पहुंची है, इसीलिए सीएम शिवराज से यह मांग की गई है कि, सर्वोच्च न्यायालय में लंबित याचिका में गैस कांड की वजह से सभी 5,21,322 गैस पीड़ितों को स्थाई क्षतिग्रस्त होने के सही आंकड़े रखें. ताकि गैस पीड़ितों के लिए सम्मानजनक मुआवजा लिया जा सके. गैस पीड़ितों के संगठनों ने 21 मार्च और 23 अप्रैल को केंद्र और राज्य सरकार को चिट्ठी लिख कर बता दिया था, कि 'कोविड-19 के चलते अगर गैस पीड़ितों पर ध्यान नहीं दिया, तो बहुत से गैस पीड़ित अपनी जान गवा देंगे'.
जानिए क्या था भोपाल गैस कांड