एमपी में चार गुना तेजी से फैल रहा कोरोना संक्रमण! - MP corona update
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 1502 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 2,78,577 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 4 मरीज की मौत हुई है, जिससे मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,912 हो गया है.
कोरोना अपडेट
By
Published : Mar 24, 2021, 8:39 AM IST
भोपाल।राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. भोपाल में पिछले 24 घंटों में 362 नये मरीज मिले हैं, यह आकड़ा पिछले तीन माह में 4 गुना बढ़ गया है. भोपाल में ही एक्टिव मरीजों की संख्या 2500 से अधिक है.
महानगरों में कोरोना मरीजों की संख्या
लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के कारण राजधानी के अस्पताल में बिस्तरों की कमी हो रही है, एम्स में सिर्फ गंभीर मरीज ही भर्ती किये जा रहे हैं. वहीं हमीदिया अस्पताल में भी गंभीर मरीजों की हालत खराब हो रही है.
प्रदेश भर में 7 फरवरी तक केवल 2041 मरीज थे, जो अब मार्च तक बढ़कर 8000 तक पहुंच गए हैं. हालांकि मृतकों की संख्या में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई है.