भोपाल। राजधानी भोपाल की बैरसिया में पिछले 2 दिनों से कोरोना के केस मिलने में काफी कमी आई है. जिसके बाद प्रशासन काफी सुकून महसूस कर रहा है. आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए यह सभी आरएटी द्वारा किए गए. जिसमें से मात्र एक पॉजिटिव निकला है. पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है. वहीं कल भी 152 टेस्ट में से 151 नेगेटिव आए थे.
बैरसिया कोविड-19 प्रभारी डॉ प्रदीप मुड़िया ने बताया कि आज बैरसिया में 115 टेस्ट किए गए. इनमें से सिर्फ एक पॉजिटिव पाया गया. इस दौरान नजीराबाद में 30, बैरसिया में 20, गुनगा में 20, रुनाहा में 15, बरखेड़ी देव में 13, ललरिया मे 9 और धमर्रा में 8 टेस्ट किए गए. आज एकमात्र व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है जो कि हर्राखेड़ा गांव का रहने वाला है. उसको 108 की मदद से भोपाल के कोविड 19 सेंटर भेज दिया गया है.