मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम शिवराज से मदद मांगने वाले कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम - Corona infected young

पिछले दिनों उज्जैन के एक कोरोना संक्रमित 32 वर्षीय युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद मांगी थी. युवक ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा करते हुए कहा था की मामाजी मुझे बचा लिजिए, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे मेरी बहन को भी देखना है. उस युवक की रविवार को देवास में इलाज के दौरान मौत हो गई.

Corona infected young man dies
कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम

By

Published : May 2, 2021, 12:24 PM IST

भोपाल। देवास के अमलतास अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित अनिल ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मदद की गुहार लगाई थी. युवक की गुहार मुख्यमंत्री तक पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया. युवक ने वीडियों में कहा था कि मामाजी मेरी मदद किजिए, मेरा यहां कोई नहीं है, मुझे मेरी बहन को देखना है, यहां कोई मदद नहीं कर रहा है. अनिल ने वीडियो में अस्पताल की व्यवस्था अच्छी नहीं होने का भी कहा था.

कोरोना संक्रमित युवक ने तोड़ा दम
  • रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो किया था अपलोड

नागदा तहसील निवासी 32 वर्षीय अनिल साहनी देवास के अमलतास अस्पताल के ICU में 6 दिनों से भर्ती थे. कोविड पॉजिटिव होने के बाद लगातार अनिल की हालत बिगड़ती जा रही थी, अनिल ने रोते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करते हुए सीएम शिवराज से कहा था कि ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहा हूं, कोई ध्यान देने वाला नहीं है, मेरा बस आखरी सहारा आप ही है, प्लीज मेरी मदद कीजिए मामाजी मुझे नई जिंदगी दे दो. कम से कम मेरी बहन को अनाथ होने से बचा लो. लेकिन सीएम शिवराज और राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था अनिल को नहीं बचा पाई.

कोरोना संक्रमित युवक ने सीएम से मांगी मदद, कहा मुझे बचा लो मामाजी

  • लंग्स 90 प्रतिशत तक फैल चुका था इंफेक्शन

अनिल साहनी के बचपन के दोस्त सौरभ मिश्रा ने बताया कि अनिल की कोरोना कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लगातार ऑक्सीजन का लेवल गिरने से 25 अप्रेल को नागदा से अमलतास देवास में भर्ती कराया था. सिटी स्केन में पता चला कि अनिल को 90 प्रतिशत तक लंग्स में इंफेक्शन है. अब अनिल को बाइपेप मशीन की जरुरत पड़ने लगी, लेकिन अस्पताल में ना तो मशीन थी और ना ही ऑक्सीजन का फ्लो. जिसके कारण अनिल की हालत खराब होने लगी. अंत में अनिल ने दम तोड़ दिया अस्पताल की अधूरी व्यवस्था अनिल को नहीं बचा सकी. अनिल ने मामाजी सीएम शिवराज सिंह से भी मदद की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details