भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में शुक्रवार को 778 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,75,603 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,004 हो गया है. आज 856 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,64,923 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7676 मरीज एक्टिव हैं.
MP में 1,75,603 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3004 - mp corona update
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में शुक्रवार को 778 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,75,603 हो गई है. शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,004 हो गया है. आज 856 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,64,923 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7676 मरीज एक्टिव हैं.
इंदौर में शुक्रवार को 74 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34,447 हो गई है. इंदौर में शुक्रवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 687 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि इंदौर में 199 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 31,937 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1823 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 179 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 25,720 हो गई है. शुक्रवार को दो मरीज की मौत हुई है, जिसके बाद राजधानी में शुक्रवार तक 487 मरीजों ने जान गंवाई. वहीं 154 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, जिसके बाद भोपाल में अब तक 23,721 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,512 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.