मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में 7 मरीजों की मौत, रिकवरी रेट भी घटा

भोपाल में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. शहर में हर दिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. तो वहीं अब रिकवरी रेट भी घटने लगा है और पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

File photo
फाइल फोटो

By

Published : Aug 3, 2020, 9:00 AM IST

भोपाल। शहर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है. प्रशासन ने भले ही संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया हो, लेकिन इस लॉकडाउन का भी कोरोना संक्रमण पर कोई असर होता दिखाई नहीं दे रहा है. जुलाई माह से संक्रमण की जो रफ्तार में तेजी आई है कम होने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन 100 से अधिक संक्रमित मरीज शहर के अनेक क्षेत्रों से मिल रहे हैं. तो वहीं अब रिकवरी रेट भी घटने लगा है और पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

प्रशासन द्वारा 24 जुलाई से 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था, ताकि शहर में बढ़ रहे संक्रमण को कम किया जा सके. लेकिन संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अब लगभग शहर के हर गली मोहल्लों तक कोरोना का असर दिखाई देने लगा है.

शहर में कोरोना संक्रमण का आलम अब यह है कि पिछले 7 दिनों से लगातार 150 से ज्यादा मरीज हर दिन संक्रमित पाए जा रहे हैं. सरकार के द्वारा उम्मीद जताई जा रही थी कि यह संक्रमण धीरे धीरे कम हो जाएगा, लेकिन लोगों की लापरवाही की वजह से शहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

कोरोना संक्रमण की वजह से अब शहर में रिकवरी रेट भी कम होने लगा है और संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर के अलग-अलग अस्पतालों में पॉजिटिव मरीजोंं का इलाज किया जा रहा है, लेकिन पिछले 24 घंटे के दौरान 7 मरीजों की मौत हो गई है. शहर के एम्स अस्पताल में 4 पॉजिटिव मरीज तो वहीं चिरायु अस्पताल में तीन पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हुई है. इस तरह से शहर में मृत्यु का आंकड़ा 186 पर पहुंच गया है.

बता दें कि भोपाल में रविवार को 158 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 6 हजार 627 हो गई है. भोपाल में रविवार को 3 मरीजों की मौत हुई है. जबकि रविवार को 68 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 184 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 4 हजार 179 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 2 हजार 464 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details