मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Corona in MP: मंत्री विश्वास सारंग बोले- घबराने की जरूरत नहीं, कोई मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं - मंत्री सारंग बोले घबराने की जरूरत नहीं

मध्यप्रदेश में कोरोना केस बढ़ने लगे हैं. इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि फिलहाल लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. प्रदेश में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन राहत की बात यह है कि जितने भी मरीज पॉजिटिव आए हैं, वे सभी होम आइसोलेशन में हैं. भर्ती करने की स्थिति अभी किसी की भी नहीं है.

Corona in MP
मंत्री विश्वास सारंग बोले घबराने की जरूरत नहीं

By

Published : Apr 4, 2023, 12:45 PM IST

मंत्री विश्वास सारंग बोले घबराने की जरूरत नहीं

भोपाल।मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है. ऐसे में सरकार 10 व 11 अप्रैल को सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करेगी. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर बनी हुई है. सभी जिलों में टेस्टिंग लगातार जारी है और जहां टेस्टिंग कम हो रही थी, वहां भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं.

सावधानी बरतने की जरूरत :मंत्री सारंग ने कहा कि मंगलवार सुबह तक जारी आंकड़े के अनुसार मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन यह बेहतर स्थिति है कि सभी मरीज अभी भी होम आइसोलेशन में ही हैं. किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. फिर भी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने की जरूरत है. मंगलवार को भोपाल में 16, इंदौर में 11, जबलपुर और नर्मदापुरम में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

नसरुल्लागंज का नाम बदलने पर खुशी :मंत्री सारंग का कहना है कि अस्पतालों की स्थिति और सुविधाओं की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल रखी गई है, जिसमें अलग-अलग जिलों में मंत्री से लेकर विधायक निरीक्षण भी करेंगे. वे जाकर देखेंगे की स्वास्थ्य विभाग की क्या-क्या तैयारियां हैं. इधर, नसरुल्लागंज को भेरुन्दा करने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग का कहना है कि यह निर्णय बेहद अच्छा और स्वागतयोग्य है. वो नाम जो गुलामी की याद दिलाते हैं, उनको बदलना जरूरी, यही जनता की भी मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details