भोपाल।मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार हो चुकी है. ऐसे में सरकार 10 व 11 अप्रैल को सरकारी अस्पतालों में मॉक ड्रिल करेगी. वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की पूरी नजर बनी हुई है. सभी जिलों में टेस्टिंग लगातार जारी है और जहां टेस्टिंग कम हो रही थी, वहां भी टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं.
सावधानी बरतने की जरूरत :मंत्री सारंग ने कहा कि मंगलवार सुबह तक जारी आंकड़े के अनुसार मरीजों की संख्या बढ़ी है, लेकिन यह बेहतर स्थिति है कि सभी मरीज अभी भी होम आइसोलेशन में ही हैं. किसी को भी अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है. फिर भी लोगों को सुरक्षा की दृष्टि से एहतियात बरतने की जरूरत है. मंगलवार को भोपाल में 16, इंदौर में 11, जबलपुर और नर्मदापुरम में 1-1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.