भोपाल।मध्यप्रदेश में अब कोरोना डराने लगा है. महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, कर्नाटक के बाद अब मध्य प्रदेश में भी कोरोना केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब कोरोना से मौत की खबरें भी सामने आ रही हैं. पिछले 10 दिन में ही कोरोना के 120 सक्रिय मरीज बढ़ गए हैं. अगर यही रफ्तार रही तो आने वाले कुछ दिनों में ही मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजो का ग्राफ लगातार बढ़ जाएगा.
लोगों को सावधान रहने की जरूरत :पिछले दिनों भोपाल में एक 80 साल की बुजुर्ग महिला की कोरोना से हुई थी, जबकि इंदौर में कल ही एक बुजुर्ग की मौत कोरोना हो गई. ऐसे में करोना से अभी तक पूरे प्रदेश में जो मौतें थी, वह 10,777 थीं, जो बढ़कर 10,779 हो गई हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मान रहे हैं कि मध्यप्रदेश में धीरे-धीरे कोरोना के एक्टिव केस सामने आ रहे हैं, लेकिन लोगों को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत है.