भोपाल।ठीक एक साल पहले कोरोना ने मध्यप्रदेश के भोपाल में दस्तक दी थी. लॉकडाउन में लोगों के धैर्य, अनेकों लोगों के सेवा भाव और एक नए समय को इस मानव जाति ने देखा है. सैकड़ों के रोजगार छिन गए, हजारों लोगों ने सैकड़ों मील की दूरी को पैदल ही तय किया तो कई महीनों तक लोग घरों में कैद रहे. उद्योग धंधे बंद रहे, पर्यटन सहित अर्थव्यवस्था चरमराई और हजारों लोगों ने अपने परिवार रिश्तेदारों को खो दिया. देश में कोरोना के मामले और सियासत में उठापटक एक साथ ही मध्यप्रदेश में शुरु हुई थी. यह दोनों को ही मध्यप्रदेश में 1 साल पूरे होने को है. जबलपुर के पहले मामले से प्रदेश कोरोना वायरस की चपेट में आ गया था. जिसका असर 1 साल बाद तक जारी है.
- कोरोना ने जबलपुर में दी थी पहली दस्तक
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस तक की दस्तक जबलपुर से शुरू हुई थी. जहां 4 मामले सामने आए थे. इसमें तीन लोग एक ही परिवार के थे और चौथा व्यक्ति जर्मनी से लौटा था. प्रदेश में कोरोना वायरस का यह पहला मामला था. वहीं दूसरा मामला भोपाल के लंदन से लौटे गुंजन सक्सेना का आया था. जिसके बाद से ही कोरोना से मध्यप्रदेश में रफ्तार पकड़ी और वही आंकड़े 1 साल बाद तक 2 लाख 74 हजार तक पहुंच गए हैं. साल भर में 3903 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं. इस समय मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र को छोड़कर देश भर में दूसरे सबसे अधिक एक्टिव मामले हैं. लेकिन मध्यप्रदेश के लोग कोरोना को निरंतर लड़ रहे हैं.
- भोपाल में हुई थी कोरोना से पहली मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना से संक्रमित सबसे पहला व्यक्ति जबलपुर में डिटेक्ट किया गया था. वहीं प्रदेश में कोरोना वायरस का पहला मामला राजधानी भोपाल में आया था. यहां 4 अप्रैल 2020 को जगन्नाथ यादव नाम के गैस पीड़ित व्यक्ति ने कोरोना संक्रमण से सबसे पहले दम तोड़ा था.
- प्रदेश के 20 लाख लोगों को लगा कोरोना का टीका
कोरोना की शुरुआत के समय प्रदेश में केवल कुछ हजार ही केस आ रहे थे. जो अब 33 हजार तक पहुंच गए हैं. करीब 9 महीने के संघर्ष के बाद कोरोना की वैक्सीन का बन गई . जिसके लिए सरकार ने अक्टूबर से ही तैयारियां शुरू कर दीं थीं. जो अब लगना शुरू हो गए हैं. मध्यप्रदेश में 16 जून से 20 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों को डोज लगा दिया गया है. जिसमें 8 लाख फ्रॉनलाइन वर्कर का टीकाकरण कर दिया गया है. जिससे हेल्थ डिपार्टमेंट 31 जून तक पूरा कर लेगा.