मुरैना। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. शुक्रवार देर शाम तक कोरोना से औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रवाल सहित 3 लोगों की मौत हो गई. देर रात स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए, हेल्थ बुलिटेन में 134 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए, वहीं अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 1,246 पर पहुंच गया है.
134 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव
शुक्रवार को GRMC से मिली 182 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 60 मरीज पॉजिटिव सामने आए हैं, वहीं जिला अस्पताल की एंटीजन 587 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 74 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इन 134 मरीजों में से 3 मरीज ऐसे हैं, जो पहले से संक्रमित हैं, इसलिए नए मरीज 131 ही हैं, जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के आधा दर्ज कर्मचारी और पुलिस जवान भी पॉजिटिव मिले हैं. इनके अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पहाड़गढ़, अम्बाह, पोरसा, खड़ियार और नूराबाद सहित अन्य जगहों से लोग पॉजिटिव मिले हैं. शुक्रवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हुई है. इन 3 मौतों को मिलाकर जिले में अब मौत का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया है.
शुक्रवार को इन लोगों की हुई मौत
औद्योगिक और व्यवसायिक बैंक के अध्यक्ष केशव प्रसाद अग्रवाल