भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति धीमी हो रही है. प्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1.43 फीसदी रह गई है, जो देश के दूसरे राज्यों के मुकाबले सबसे कम है. गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10 फीसदी है. वहीं पूरे देश की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63% है.
कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा
मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि यदि किसी भी अस्पताल में कोविड के मरीज के इलाज में लापरवाही हुई तो दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें कोरोना की प्रदेश में पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ना है.
तीन जिले हुए संक्रमण मुक्त