भोपाल।प्रदेश में कोरोना महामारी के नियंत्रण और सुरक्षात्मक उपायों के अंतर्गत 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाना जरूरी है. इस संदर्भ में लक्षित आयु वर्ग का शत-प्रतिशत टीकाकरण किए जाने पर प्रदेश स्तर पर एक्सीलेंस अवॉर्ड दिया जाएगा. इसमें पंचायत से लेकर ग्राम पंचायत तक को पुरुस्कृत किया जाएगा. अवॉर्ड को लेकर शासन स्तर से कलेक्टर को पत्र मिल गया है. स्वास्थ्य विभाग ने इस दिशा में कार्य भी शुरू कर दिया है.
इन पुरुस्कारों के तहत स्थानीय निकायों के प्रोत्साहन हेतु सर्वश्रेष्ठ 20 ग्राम पंचायत, 5 जनपद पंचायत, 03 जिला पंचायत, 10 नगर पंचायत, 10 नगर पालिका और 3 नगर निगम को यह पुरूस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा 1 संभाग और 3 जिलों को भी यह पुरूस्कार दिया जाएगा.