मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सराफा कारोबार पर कोरोना ग्रहण, बाजारों से ग्राहक गायब

भोपाल का सराफा कारोबार फिलहाल ठप पड़ा है. लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते बाजार की समयावधि भी प्रभावित हुई है. वहीं ग्राहकों के बाजार से गायब रहने से सराफा कारोबारी निराश है.

Sarafa Bazar Bhopal
सराफा कारोबार

By

Published : Apr 12, 2021, 5:41 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 12:23 AM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के कारण राजधानी भोपाल का सराफा कारोबार फिलहाल ठप पड़ा है. लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते बाजार की समयावधि भी प्रभावित हुई है. वहीं ग्राहकों के बाजार से गायब रहने से सराफा कारोबारी निराश है. कारोबारियों के मुताबिक कोरोना के कारण ज्वेलरी कारोबार पर 70 से 80 फीसद विपरीत प्रभाव पड़ा है. कोरोना काल में अति आवश्यक वस्तुओं की खरीदी को ही लोग प्राथमिकता दे रहे हैं. सब जरूरी चीजें खरीदने के बाद ही लोग सोने और चांदी की ज्वेलरी खरीदने के बारे में विचार करते हैं. लॉकडाउन के कारण प्रतिबंधों से शादी-विवाह का सीजन होने के बाद भी किसान और ग्राहक बाजार नहीं पहुच रहे हैं. भोपाल सराफा व्यवसायी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है कि ज्वेलरी कारोबार अति आवश्यक वस्तुओं में नहीं आता है, जिसका सीधा असर कारोबार पर दिखाई दे रहा है.

सराफा कारोबार पर कोरोना ग्रहण

बुकिंग के जेवर भी नहीं उठा रहे ग्राहक

राजधानी के चौक बाजार के सराफा कारोबारी बताते हैं कि पिछले 15 दिनों से सोने-चांदी की ग्राहकी पूरी तरह से डाउन है. लोगों में कोरोना का डर है. एक दुकान में जहां रोज औसतन 50 से 100 ग्राहक आते थे, लेकिन अब दिन भर में 10 ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं. कारोबारी दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं. कारोबारी अभिषेक अग्रवाल बताते हैं कि शादियों के लिए लोगों ने जेवर की एडवांस बुकिंग कराई थी, लेकिन अभी जेवर उठाने नहीं आ रहे हैं.

ऑक्सीजन की कमी से जागी सरकार, अब खरीदेगी दो हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन

पिछले साल से सोना सस्ता, लेकिन चांदी महंगी

पिछले साल कोरोना के चलते 58000 रुपए प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंचा सोना पहुंच गया था, लेकिन दूसरी लहर के साथ फिर तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. पिछले 10 दिनों में सोने की कीमत दो हजार रुपए से अधिक बढ़ चुकी है. अभी सोने के भाव 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. वहीं चांदी की कीमतों में करीब 30 हजार रुपए का इजाफा हो गया है. पिछले साल अप्रैल में चांदी 38500 रुपए प्रति किलो थी जो अब बढ़कर 68500 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और शादी-समारोह को देखते हुए कारोबारी सोने और चांदी की कीमतों में तेज वृद्धि का अनुमान लगा रहे हैं.

Last Updated : Apr 13, 2021, 12:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details