भोपाल। कोरोना संक्रमण के बढ़ते केसों के कारण राजधानी भोपाल का सराफा कारोबार फिलहाल ठप पड़ा है. लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते बाजार की समयावधि भी प्रभावित हुई है. वहीं ग्राहकों के बाजार से गायब रहने से सराफा कारोबारी निराश है. कारोबारियों के मुताबिक कोरोना के कारण ज्वेलरी कारोबार पर 70 से 80 फीसद विपरीत प्रभाव पड़ा है. कोरोना काल में अति आवश्यक वस्तुओं की खरीदी को ही लोग प्राथमिकता दे रहे हैं. सब जरूरी चीजें खरीदने के बाद ही लोग सोने और चांदी की ज्वेलरी खरीदने के बारे में विचार करते हैं. लॉकडाउन के कारण प्रतिबंधों से शादी-विवाह का सीजन होने के बाद भी किसान और ग्राहक बाजार नहीं पहुच रहे हैं. भोपाल सराफा व्यवसायी एसोसिएशन के प्रवक्ता नवनीत अग्रवाल का कहना है कि ज्वेलरी कारोबार अति आवश्यक वस्तुओं में नहीं आता है, जिसका सीधा असर कारोबार पर दिखाई दे रहा है.
बुकिंग के जेवर भी नहीं उठा रहे ग्राहक
राजधानी के चौक बाजार के सराफा कारोबारी बताते हैं कि पिछले 15 दिनों से सोने-चांदी की ग्राहकी पूरी तरह से डाउन है. लोगों में कोरोना का डर है. एक दुकान में जहां रोज औसतन 50 से 100 ग्राहक आते थे, लेकिन अब दिन भर में 10 ग्राहक भी नहीं पहुंच रहे हैं. कारोबारी दिन भर ग्राहकों का इंतजार करते हाथ पर हाथ रखे बैठे रहते हैं. कारोबारी अभिषेक अग्रवाल बताते हैं कि शादियों के लिए लोगों ने जेवर की एडवांस बुकिंग कराई थी, लेकिन अभी जेवर उठाने नहीं आ रहे हैं.