भोपाल। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू के परिणाम दिखाई देने लगे हैं. प्रदेश में कोरोना के नए केस 12,868 आए हैं, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 13 हजार 575 है. गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना के नए केस कम होने से ऑक्सीजन के बेड भी उपलब्ध होने लगे हैं. ऐसे ही परिणाम रहे तो जल्द इस संक्रमण पर कंट्रोल कर लेंगे. उन्होंने कहा कि मास्क, कोरोन कर्फ्यू, सेनेटाइजर अस्थाई उपाए हैं, इससे निपटने का स्थाई उपाए सिर्फ वैक्सीन ही है.
- कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस द्वारा कोविशिल्ड और कोवैक्सीन को लेकर सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि देश में हाहाकार मचता रहे, इसलिए वह अनावश्यक विवाद पैदा करती रहती है. पहले इसे भाजपा की वैक्सीन बता दी थी. फिर प्रधानमंत्री ने वैक्सीन नहीं लगाई तो विवाद खड़ा किया और अब कांग्रेस शासित राज्यों में जानबूझकर वैक्सीनेशन कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.