भोपाल।सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कोरोना समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने कहा प्रदेश के 45 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी, जबकि सात जिलों से कर्फ्यू को नहीं हटाया जायेगा. इनमें इंदौर, भोपाल, सागर, रतलाम, रीवा, सीधी और अनूपपुर जिले शामिल हैं.
UNLOCK के लिए ये हैं शर्तें
- प्रदेश में भीड़ को रोकने के लिए धारा 144 लागू रहेगी
- प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को देखते हुए भीड़, मेले, ठेलों का आयोजन नहीं होगा
- राजनीतिक रैलियां, सभाएं, धार्मिक आयोजन पूरी तरह से बंद रहेंगे
- शादी विवाह में न्यूनतम संख्या का बंधन होगा
- कौन सी गतिविधियां शुरू हों, क्या खुला रहेगा या बंद रहेगा. इसका फैसला ग्राम वार्ड ब्लाक नगर और जिला स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी तय करेगी
- जो जिला पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो गए हैं वहां की गतिविधियां अलग रहेंगी
भोपाल, इंदौर और सागर में अभी भी 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस
राजधानी भोपाल, इंदौर और सागर में अभी भी 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. भोपाल और इंदौर में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 8.6 हैं. वहीं सागर में 9.9 पॉजिटिविटी रेट हैं.
Corona update: 24 घंटे में 2,182 नए संक्रमित मिले, 72 की मौत
मध्यप्रदेश में बुधवार को 2,182 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,71,878 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 72 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 7,758 हो गया है. आज 7,479 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,20,855 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 43,265 मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 433 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,19,241 हो गई है. बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 921 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 703 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,10,076 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,244 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 623 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,47,345 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1323 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 1,913 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,37,538 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 8,484 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.