भोपाल। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण करने के लिए भोपाल में 20 मार्च से साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था. इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था के प्रशासनिक आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. भोपाल पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान धारा 144 और शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसमें 24 अप्रैल को 145 लोगों के खिलाफ धारा 188 की कार्रवाई की गई. राजधानी में 20 मार्च से लेकर 24 अप्रैल तक लगभग 2,165 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई.
- 11 लाख 57 हजार 200 रुपए का वसूला जुर्माना
भोपाल जिले में 24 अप्रैल को कोरोना कर्फ्यू के दौरान धारा 144 का उल्लंघन करने वाले करीब 145 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई. जिसमें मुख्य रूप से बगैर मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमना, बेवजह पैदल घूमना, अवैध रूप से शराब विक्रय करना, शब्जी की दुकान नियम विरुद्ध खोलना शामिल है. इसके अलावा मास्क नहीं पहनने वाले 11,524 लोगों के खिलाफ चलानी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 11 लाख 57 हजार 200 रुपए का जुर्माना वसूला है.