भोपाल। राजधानी में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ा दी गई है. कलेक्टर ने भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ाने के आदेश दे दिए हैं. इस दौरान कोरोना कर्फ्यू को पुराने आदेश के नियम ही लागू होंगे.
17 मई तक बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू
भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू में ढील देने की बजाए कर्फ्यू को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कर्फ्यू को 17 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया है. इससे पहले कलेक्टर कार्यालय से जारी हुए आदेश में कोरोना कर्फ्यू को 10 मई तक बढ़ाने के आदेश जारी हुए थे, लेकिन नए आदेश में अब कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह 6 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.