मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

31 मई तक भोपाल समेत पांच जिलों में कोरोना कर्फ्यू लागू

भोपाल में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में फैसला लिया गया कि 31 मई तक भोपाल संभाग के सभी जिलों में कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया जाए. ये जिले हैं भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और रायसेन जहां 31 मई तक लागू रहेगा कोरोना कर्फ्यू.

Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान

By

Published : May 21, 2021, 9:16 PM IST

Updated : May 21, 2021, 10:08 PM IST

भोपाल।प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना कर्फ्यू को लेकर अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक के दौरान मंत्री और सांसद मौजूद रहे.

पांच जिलों में कर्फ्यू लागू

सीएम ने साफ तौर पर कहा कि भोपाल, विदिशा, राजगढ़, सीहोर और रायसेन में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू जारी रहेगा. इस दौरान सभी कलेक्टरों को 10 दिनों तक कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराना होगा.

सीएम शिवराज ने कहा कि यह तय होना चाहिए कि कर्फ्यू के दौरान और बाद में लोगों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए. कई कलेक्टरों ने यह भी शिकायत की है कि लोग वैक्सीन लगवाने नहीं आ रहे हैं. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि एक बार जब वैक्सीन की खेप खुलती है, तो वह वेस्ट ना जाए. ऐसे में कुछ अतिरिक्त लोगों को भी बुला लिया जाए. जिसका नंबर है, अगर वह नहीं आ पा रहा है, तो उसकी जगह दूसरे को वैक्सीन लगाई जाए.

MP: CM शिवराज ने कोरोना कर्फ्यू हटाने के दिए संकेत, बुरहानपुर में दी जा सकती है ढील

उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री भी अपने-अपने जिलों को कोरोना मुक्त करने की जिम्मेदारी लें. वहीं मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधि और अफसरों को टेस्टिंग बढ़ाने के लिए भी कहा हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना पर काबू पाने के लिए सामूहिक सहयोग जरूरी हैं. 10 दिन तक शादी-विवाह टालें. उन्होंने कहा कि अगर कोराेना संक्रमण दर कम हो जाएगी, तो जून माह में विवाह समारोह की छूट दी जा सकती हैं. वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकाें में संक्रमण कम हो रहा है. टेस्ट ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए. जिन गांवों में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं, वहां आने-जाने पर प्रतिबंधित करें.

Last Updated : May 21, 2021, 10:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details