मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

स्कूल-कॉलेजों की परीक्षाओं पर छाया कोरोना संकट, छात्रों को सता रहा है इन बातों का डर - भोपाल

कोरोना के चलते देशभर के शैक्षणिक संस्थान इन दिनों बंद हैं. ऐसे में स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है.

corona-crisis-
शैक्षणिक संस्थान

By

Published : Apr 7, 2020, 7:56 PM IST

भोपाल।कोरोना के चलते देशभर के शैक्षणिक संस्थान इन दिनों बंद है. ऐसे में स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है. क्योंकि प्रशासन ने इसको लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है, स्कूलों की अगर हम बात करें तो कक्षा पहली से नवी तक के छात्रों को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है. वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों को केवल उन विषयों की परीक्षा देने के लिए कहा गया है जो भविष्य में आवश्यक है. लेकिन यह परीक्षाएं कब आयोजित की जाएंगी, इस पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है वहीं कॉलेज की अगर बात करें तो वहांं भी छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन अब तक इस पर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.

शैक्षणिक संस्थान
कोरोना के चलते सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है, छात्रों की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है ऐसे में अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि 10वीं 12वीं की परीक्षाएं स्थगित हो चुकी है. और ये परीक्षाएं आगे कब आयोजित की जाएगी और नतीजे कब आएंगे इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है.महाविद्यालय में भी छात्रों को जनरल प्रमोशन देने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन इस पर अभी तक कोई ऑफिशल नोटिस नहीं आया है, ऐसे में छात्रों को भी अब परीक्षाओं की चिंता सताने लगी है. इंजीनियरिंग के छात्रों की परीक्षाएं 28 अप्रैल से होनी है, लेकिन अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो यह परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ेगी.वहीं कुछ संस्थाओं ने जून तक परीक्षाएं ना कराने का फैसला लिया है. मौलाना आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने जून तक सभी शिक्षकों को छुट्टी दे दी है, और परीक्षाएं स्थगित कर दी है, और शैक्षणिक कैलेंडर दोबारा से जारी करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मैनिट ने आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके चलते अब मेनिट इंस्टीट्यूट 31 मई तक बंद रहेगा. देशभर के नेशनल इंस्टिट्यूट इसी तरह से निर्णय ले रहे हैं.
मैनिट से पहले 31 मई तक इंस्टीट्यूट बंद रखने का निर्णय भोपाल के ही इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ने लिया है.ऐसे कई विश्वविद्यालय ने या निर्णय लिया है कि अगर लॉकडाउन खत्म होता है तो जल्द से जल्द परीक्षाएं आयोजित कर नतीजे घोषित किए जाएंगे, लेकिन अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है, तो परीक्षाएं भी नहीं हो पाएगी. ऐसे में छात्रों को चिंता सता रही है कि, अगर लॉकडाउन खत्म नहीं हुआ और परीक्षाएं नहीं हुई तो आने वाले समय ने छात्रों को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े,फिलहाल स्कूल प्रबंधन और कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक इस पर कोई रणनीति नहीं बन पाएगी, मतलब साफ है कि अगर लॉकडाउन आगे बढ़ता है तो या तो छात्रों को जनरल प्रमोशन ही दिया जाएगा, या फिर लॉकडाउन खत्म होते ही परीक्षाएं प्रारंभ कर नतीजे घोषित किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details