हैदराबाद।लगातार कोरोना के बढ़ते केस तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की आशंकाओं को और गाढ़ा करते जा रहे हैं. देश भर में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के 28,591 नए केस सामने आए हैं. हालांकि यह मामले रविवार को आए कोरोना के केसों (Corona Cases in India) से 14% (33,376) कम हैं. फिर भी यह एक चिंता का विषय है. क्योंकि अब देश में कोरोना की दूसरी डोज (Corona Vaccine Second Dose) लेने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है.
एमपी में कोरोना के 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले
सोमवार को देश भर में कोरोना से 338 लोगों की मौत भी हो गई. वहीं वर्तमान में पॉजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate) 1.87% है. वहीं सोमवार को मध्य प्रदेश में 14 नए कोरोना केस (Corona Case in MP) सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा मामले जबलपुर से आठ हैं. इसके अलावा भोपाल एवं धार से दो-दो और पन्ना, राजगढ़ एवं विदिशा से एक-एक मामले सामने आए हैं. वहीं पॉजिटिविटी रेट 0.02% है. आज प्रदेश में 12 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वर्तमान में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 138 है.