भोपाल। देश समेत मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. भोपाल की बात की जाए तो यहां के हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. पिछले 15 दिन के भोपाल के आंकड़ों को देखा जाए तो साफ हो जाता है कि जितने मरीज भोपाल में सामने आए हैं वो कुल मरीजों की संख्या में से आधे से ज्यादा हैं जो सबकी चिंता बढ़ा रहा है.
भोपाल में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज, स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा - दोगुनी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज
भोपाल में लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन की चिंता बढ़ गई है, स्वास्थ्य विभाग भी अब तैयारियों में लगा हुआ है.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुख्यमंत्रियों की बैठक में जो निकलकर सबसे महत्वपूर्ण चीज सामने आई वो है कि सभी सरकार उद्योग को लेकर थोड़ी रियायत देने के मूड में हैं. अगर छूट दी जाती है तो केस और भी बढ़ सकते हैं साथ ही विशेषज्ञ भी कोरोना के केस बढ़ने की बात कह चुके हैं. जिसको लेकर तैयारियां भी युद्धस्तर पर शुरू कर दी गईं हैं.
भोपाल की बात की जाए तो प्रशासन ने 10 हजार कोरोना मरीजों को ध्यान मे रखते हुए 10 हजार से ज्यादा बेड 1 हजार आईसीयू बेड और 1500 ऑक्सीजन बेड रिजर्व किए हैं. बता दें भोपाल में अब तक 810 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. अच्छी बात ये है की इनमें से 521 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं प्रदेश में अब तक 3785 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.