भोपाल।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण दोगनी रफ्तार से अपना कहर बरपा रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने के बजाय अब ज्यादा तेजी से बढ़ रही है. अक्टूबर महीने के आखिरी में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी होने स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली थी. वहीं नवंबर महीने के आखिरी में और दिसंबर महीने की शुरुआत में बढ़तेल कोरोना संक्रमितों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के सामने परेशानी लाकर खड़ी कर दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में मौसम बदलने के साथ ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी और तेज हो सकती है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी होने वाली हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों को देखकर यह स्थिति साफ तौर पर नजर आती है कि प्रदेश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर बहुत ज्यादा तेजी से फैल रही है और उसका असर साफ तौर पर प्रदेश वासियों पर हो रहा है.
दोगुनी रफ्तार से बढ़े मामले
नवंबर महीने के आखिरी में अक्टूबर महीने की तुलना में कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी रफ्तार से बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी होने वाले हेल्थ बुलेटिन के आंकड़ों के मुताबिक 21 अक्टूबर से लेकर 30 अक्टूबर तक टोटोल 8512 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. वहीं 21 नवंबर से लेकर 30 नवंबर के बीच 16 हजार 582 मरीज सामने आए हैं. यह आंकड़े दोगुने हैं, जो संक्रमण की रफ्तार को साफ तौर पर दर्शाते हैं और डराते भी हैं.
न सिर्फ संक्रमितों में बढ़ोतरी देखने को मिली है बल्कि उसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़े हैं. 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 109294 थी तो वहीं 21 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 135616 थी.
पढ़ें-MP में 2,13050 कोरोना संक्रमितों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 3,326
ठंड के कारण बढ़े मामले
विशेषज्ञों का अनुमान है कि ठंड के मौसम के कारण ही कोरोना संक्रमित मरीजों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. और आने वाले समय में ये और तेजी से बढ़ सकते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ दिनों पहले ही गाइडलाइन जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पत्र लिखकर यह आदेश दिए गए थे कि वह अपने जिलों में व्यवस्थाओं की समीक्षा कर उन्हें पर्याप्त मात्रा में रखें.