भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 7 दिनों में संक्रमण के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है. बढ़ते हुए संक्रमण के मामले अब स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गए हैं. संक्रमण को रोकने के लिए अब नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है, लेकिन इसी रफ्तार से मामले बढ़ते रहे तो शहर के कोविड-19 सेंटरों में बिस्तरों को लेकर अव्यवस्था हो सकती है. यह स्थिति खास तौर पर शहर के 3 सरकारी और एक अनुबंधित अस्पताल में हो सकती है. हालांकि शहर में संक्रमण की बिगड़ती स्थिति से प्रशासन भी भलीभांति परिचित है और नई योजना बनाने में जुटा हुआ है.
पर्याप्त व्यवस्था को लेकर प्रशासान का दावा
शहर में बढ़ रहे कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की क्या तैयारी है. इस बारे में भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया का कहना है कि शहर में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि अस्पतालों ने बिस्तरों को लेकर हमारी स्थिति है वह ठीक है. प्रशासन की माने तो हमारे पास पर्याप्त बिस्तर है और हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी संक्रमितों को इलाज की सही व्यवस्था मिले, पर यह भी जरूरी है कि अब कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जाए. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को सख्ती से पालन कराने के लिए काम किया जा रहा है.