मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में चलाया जाएगा कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान, संक्रमण रोकने में मिलेगी मदद - National Center for Disease Control

भोपाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान चलाने का फैसला किया है, जिसके जरिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने की जांच की जाएगी.

Corona antibody survey campaign will be conducted in the capital
राजधानी में चलाया जाएगा कोरोना एंटीबॉडीज सर्वे अभियान

By

Published : Aug 31, 2020, 8:55 PM IST

भोपाल।राजधानी में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार इसे रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में अब राजधानी भोपाल में कोरोना एंटीबॉडी सर्वे अभियान चलाया जाएगा, जिसके जरिए लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने की जांच की जाएगी. 3 सितंबर से 60 दलों को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद यह स्वास्थ्य दल 75 सौ से अधिक व्यक्तियों का रैंडम टेस्ट करेंगे.

इस टेस्ट के अध्ययन से मिलने वाले परिणाम, संक्रमण के फैलाव को रोकने में सहायक होंगे. इस अभियान के लिए आज संभागायुक्त कविंद्र कियावत ने अधिकारियों को निर्देशित किया है. संभागायुक्त ने कहा कि, एंटीबॉडी सर्वेक्षण से मिली जानकारी से कोरोना के इलाज में मदद मिल सकती है. यह सर्वे अभियान कोरोना वायरस के संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने और इसके रोकथाम के लिए प्रभावी योजना बनाने में मददगार साबित हो सकता है.

अभियान में शामिल टीमों में लैब टेक्नीशियन सहित एक वार्ड प्रभारी, एक पुलिस स्टाफ, एक टैक्नीशियन और एक हेल्पर रहेगा. यह दल शहर के विभिन्न जोन की बस्तियों में घर-घर जाकर रेंडम आधार पर व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करेगा. यह अभियान संचालक राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र नई दिल्ली और हमीदिया अस्पताल के संयुक्त समन्वय से चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details