भोपाल। राजधानी भोपाल में अब तक जितनी भी मौतें हुई हैं, उनमें से ज्यादातर लोग गैस पीड़ित थे और बाकी किसी न किसी बीमारी से ग्रसित थे. जिसके चलते अब ऐसे लोगों को सतर्क रहने के लिए हिदायत दी जा रही है जो डायबिटीज, टीबी, हाइपर टेंशन, दिल की बीमारी से पीड़ित हैं.
रोगियों पर कोरोना का सबसे ज्यादा असर, जानिए पहले से बीमार रोगी कैसे रखें अपना ख्याल ऐसे मरीजों को अपना ख्याल किस तरीके से रखना है, इस बारे में डॉ राकेश मालवीय ने बताया कि जो व्यक्ति किसी न किसी बीमारी से पीड़ित हैं, कोरोना वायरस उन्हें जल्दी प्रभावित कर रहा है. ऐसे व्यक्ति जब कोरोना संक्रमित हो जाते हैं, तो उनके गंभीर स्थिति में पहुंचने के हालात बन जाते हैं.
ऐसे व्यक्ति पहले से बीमारी से पीड़ित होते हैं इसलिए इनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है, जिसके कारण इनकी हालत बिगड़ जाती है. पहले से किसी न किसी बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को यहीं सलाह है कि वह ज्यादा सावधानी बरतें. अपनी दवाइयां समय पर लें और नियमित तौर पर अपना चेकअप करवाते रहें, ताकि उनका ब्लड शुगर या ब्लड प्रेशर ना बढ़े.
इसके साथ ही जो व्यक्ति गैस पीड़ित हैं, उन्हें हम ज्यादा से ज्यादा अपना ख्याल रखने और एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि गैस पीड़ितों के फेफड़े काफी कमजोर होते हैं. उसकी वजह से कोरोना वायरस उन पर ज्यादा प्रभावी तरीके से हावी हो रहा है.