आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगे नौ नए न्यायाधीश, सीजेआई आज दिलाएंगे शपथ
देश के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एनवी रमना आज तीन महिला न्यायाधीश सहित नौ नए न्यायाधीशों को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाएंगे. इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट में कुल न्यायाधीशों की संख्या 33 हो जाएगी. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चहिए
1- बदमाश ने 'खाकी' पर उठाया हाथ, बीच सड़क शुरू हो गया संग्राम, वीडियो देखें
नीमच। बदमाशों के हौसले कितने बुलंद होते जा रहे हैं, इसकी बानगी नीमच में देखने को मिली. दरअसल मनासा नाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक बदमाश युवक को पुलिसकर्मी से हाथापाई करते देखा जा रहा है. यह सब दिनदहाड़े बीच सड़क पर हो रहा था. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. सिटी थाना की डायल-100 पुलिस मनासा नाके पर रास्ते में खड़े टेंपो चालक को साइड करने के लिए रुकी थी. पढ़ें पूरी खबर.
2- एमपी: सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने वाली घटनाओं की आई बाढ़, शांति के टापू पर कौन बो रहा है नफरत की फसल ?
भोपाल।हिंदुस्तान का दिल कहा जाने वाले मध्यप्रदेश एक शांत और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल माने जाने वाला अमन पसंद राज्य है. यहां की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में प्रदेश की इसी गंगा जमुनी तहजीब काएक अद्भुत उदाहरण भी मौजूद है. ये है हजरत दूल्हा सय्यद बाबा की दरगाह. जहां करीब 200 सालों से हिंदू परिवार की 12 पुश्तें दरगाह की खिदमत करती आ रही हैं, लेकिन बीते दिनों में सांप्रदायिक सदभाव को बिगाड़ने वाली जिस तरह की घटनाएं सामने आईं है उसने मालवा के इस इलाके को शर्मसार कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर.
3- अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान, सीएम ने कहा- सबसे बुरे दौर से गुजरा प्रदेश, सभी ने दिया भरपूर साथ
भोपाल।महामारी के दौरान राजधानी के भदभदा और सुभाष विश्रामघाट पर शवों का अंतिम संस्कार करने वाले सभी अंतिम श्रेणी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करुणाधाम आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस अवसर पर सीएम की पत्नी साधना सिंह, विधायक पीसी शर्मा और करुणाधाम आश्रम के गुरु जी सुदेश शांडिल्य जी महाराज उपस्थित रहे. पढ़ें पूरी खबर.
4- स्कूल वाले पैरेंटस से मांग रहे हैं सहमति पत्र, साइन करने से पहले नियम-कायदा जान लें
भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. आईसीएमआर और आईआईटी के मैथ्स एक्सपर्ट ने यह अनुमान लगाया है. ऐसे में एक सितंबर से स्कूलों के खुलने से पैरेंटस कन्फ्यूज हैं, बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं. हम इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी आशंकाओं और संभावनाओं के साथ एक्सपर्ट की राय बता रहे हैं, इससे अभिभावकों को फैसला लेने में आसानी होगी. पढ़ें पूरी खबर.
5- इल्यास को 'सांवरिया' लिखने की सजा, फुल्की के ठेले पर लगा बोर्ड हटाया, Video देखें
देपालपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें फुल्की वाले को एक युवक जमकर फटकार लगाता दिख रहा है. फुल्की वाले की गलती इतनी है कि उसने अपने ठेले पर सांवरिया लिखा हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक फुल्की वाले से उसका नाम पूछता है. फुल्की वाला अपना नाम इल्यास बताता है. बस इसी बात पर युवक नाराज हो जाता है, और उससे ठेले पर लगा बोर्ड हटाने को कहता है.पढ़ें पूरी खबर
6- अक्टूबर-नवंबर में चरम पर होगी तीसरी लहर, तीव्रता एक चौथाई रहने की संभावना
भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. लेकिन इसकी तीव्रता दूसरे चरण की तुलना में काफी कम होगी. महामारी के गणितीय प्रारूपन में शामिल एक वैज्ञानिक ने यह बात सोमवार को कही.पढ़िए पूरी खबर.
7- Tokyo Paralympics: सुमित ने रिकॉर्ड थ्रो के साथ जीता गोल्ड मेडल, पैरालंपिक में भारत को दिलाया सातवां मेडल
टोक्यो पैरालंपिक में भारत के जैवलिन थ्रोअर्स सुमित अंतिल ने भारत को इस प्रतियोगिता में तीसरा पदक दिलाया है. उन्होंने सोमवार को पुरुषों (एफ 64 वर्ग) के फाइनल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता है. पढ़िए पूरी खबर.
8- 'सिर फोड़ने' का आदेश देने वाले SDM का सीएम खट्टर ने किया बचाव, बोले- सख्ती जरूरी थी
करनाल में किसानों का सिर फोड़ने का आदेश देने वाले एसडीएम आयुष सिन्हा को लेकर सरकार घिरी हुई है. इस मामले को लेकर पहले डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, तो अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके बचाव में उतर गए हैं. क्यों उतरे वह बचाव में, जानने के लिए क्लिक करें.
09 - कोविड के बीच प्राइमरी स्कूल खोलने पर छिड़ी बहस, विशेषज्ञों ने किया आगाह
कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच कई राज्यों ने प्राइमरी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसके खिलाफ हैं और स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी है. पढ़िए पूरी खबर.
10 - कोविड का नया वैरिएंट C.1.2 अधिक संक्रामक, टीका सुरक्षा को भी दे सकता है चकमा : अध्ययन
दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक हो सकता है. माना जा रहा है कि यह वैरिएंट कोविड रोधी टीके से मिलने वाली सुरक्षा को चकमा दे सकता है. पढ़ें पूरी खबर.
EXPLAINER :
1 - स्कूल वाले पैरेंटस से मांग रहे हैं सहमति पत्र, साइन करने से पहले नियम-कायदा जान लें
भारत में कोविड-19 की तीसरी लहर अक्टूबर और नवंबर के बीच चरम पर हो सकती है. आईसीएमआर और आईआईटी के मैथ्स एक्सपर्ट ने यह अनुमान लगाया है. ऐसे में एक सितंबर से स्कूलों के खुलने से पैरेंटस कन्फ्यूज हैं, बच्चों को स्कूल भेजे या नहीं. हम इस रिपोर्ट में इससे जुड़ी आशंकाओं और संभावनाओं के साथ एक्सपर्ट की राय बता रहे हैं, इससे अभिभावकों को फैसला लेने में आसानी होगी. जानने के लिए पढ़िए विशेष रिपोर्ट.
2- एक छोटी सी चिप की कमी से हो रहा अरबों का नुकसान, ऑटोमोबाइल समेत कई सेक्टर परेशान
सोचिये कि एक छोटी सी चिप ना हो तो आप कार ना चला पाएं, रिमोट से टीवी का चैनल ना बदल पाएं, स्मार्ट फोन से लेकर माइक्रोवेव तक का इस्तेमाल आपके लिए मुश्किल हो जाए. लेकिन इस चिप की कमी ने इन दिनों दुनियाभर की कई कंपनियों को करोड़ों अरबों का घाटा कर दिया है. आखिर कौन सी है ये छोटी चिप ? क्यों हो रही है इसकी कमी और इसका आप की जिंदगी पर क्या पड़ सकता है असर ? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर (Etv bharat explainer).
3- वैक्सीनेशन में बन रहे हैं रिकॉर्ड, मगर बिहार-यूपी में तो फर्स्ट डोज कंप्लीट करने में ही दिसंबर आ जाएगा
स्वास्थ्य मंत्रालय के 30 अगस्त के अपडेट के अनुसार, 42,909 नए मामलों के साथ भारत का COVID-19 केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. लगातार पांचवें दिन 40,000 ऊपर कोविड के नए मामले आए. तीसरी लहर की आहट को देखते हुए केंद्र सरकार ही राज्यों पर दबाव बना रही है कि वे वैक्सीन की दूसरी खुराक का कवरेज बढ़ाना शुरू करें. मगर हालत यह है कि कई राज्यों में सिंगल डोज वैक्सीनेशन पूरा होने वाला है मगर बिहार, झारखंड और यूपी में फर्स्ट डोज देने में ही दिसंबर आ जाएगा. जानिए क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति..
4- 164 करोड़ में इंफोसिस ने बनाया टैक्स पोर्टल, फिर टैक्स भरने में क्यों आ रही है दिक्कत ?
क्या आपको आयकर विभाग के पोर्टल से टैक्स रिटर्न फाइल कर दिया है ? क्या अब भी आपको रिटर्न फाइल करने में दिक्कत हो रही है ? इस पोर्टल पर आखिर कौन-कौन सी दिक्कतें आ रही हैं और इसे लेकर सरकार क्या कर रही है. आपके रिटर्न पर इसका क्या असर पड़ेगा ? जानने के लिए पढ़िये पूरी खबर.