मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना समाप्ति का दृढ़ निश्चय करते हुए प्रदेश भर में 15 अगस्त से शुरू किया जाएगा 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' - Bhopal News

मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन लगातार इसके कम करने का प्रयास कर रही है, इसी के चलते प्रदेश भर में 15 अगस्त से सहयोग सुरक्षा अभियान की शुरुआत की जाएगी. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए और लोगों को इसके प्रति और जागरुक करने के लिए इसे शुरु किया जा रहा है.

Bhopal News
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 14, 2020, 11:56 AM IST

भोपाल|प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार की चिंताएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश के कई ऐसे जिले अभी भी संक्रमित बने हुए हैं और इन सभी जिलों में लगातार संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मृत्यु के आंकड़ों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से प्रदेशभर में 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत की जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन के सहयोग से और लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी प्रदेशस्तर पर लगातार कई तरह के नवाचार करते हुए जन जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष सावधानियां और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में ऑनलाइन मीडिया वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सचिव अशोक भार्गव के सहयोग से सुरक्षा अभियान के संबंध में प्रदेश के समस्त अधिकारियों से चर्चा की गई है और इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बढ़ते संक्रमण को समाप्त किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग के सचिव अशोक भार्गव ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास, वन विभाग, पंचायती राज, उच्च शिक्षा, नगरीय विकास, जनसंपर्क, आयुष विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि समस्त विभागों के सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया जाएगा.

इसके लिए स्थानीय कलाकारों, स्वयंसेवी संस्थाओं, धार्मिक गुरुओं तथा स्व-सहायता समूह के सहयोग से प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए व्यवहार परिवर्तन करना होगा. उन्होंने बताया है कि इस अभियान के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के साथ खुद को बचाते हुए जीवन जीने सुरक्षा उपायों को जीवन शैली का अंग बनाने, परिवर्तित व्यवहारों को स्थाई बनाने, सूचना तंत्र को सुदृढ़ कर भ्रमक जानकारियों का खंडन कर लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने, कोरोना खत्म करने के लिए जनप्रतिनिधियों, मीडिया और समाज की भागीदारी बढ़ाने तथा सेवा प्रदाताओं और संक्रमित लोगों को कलंक और भेदभाव का शिकार होने से बचाना है.

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त से प्रदेशभर में इस अभियान की शुरुआत शपथ के साथ की जाएगी. कोरोना संक्रमण से बचाव और आवश्यक सावधानियां रखने की शपथ सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ जनप्रतिनिधि और आमजन भी लेंगे, इस अपील में स्थानीय खेल प्रतिभाओं, कलाकारों एवं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी शामिल किया जाएगा. अभी भी अनलॉक होने पर आमजन लापरवाह हो कर अफरा तफरी एवं पार्टी कर रहे हैं, लोगों में कई तरह की भ्रांतियां हैं.

लोगों का मानना है कि एक बार कोरोना संक्रमण होने के बाद दोबारा नहीं होता है, घर पर रहकर ही स्वयं का इलाज कर ठीक करने का प्रयास किया जाता है, इसी तरह की कई भ्रांतियों को दूर करने के लिए ऑडियो, वीडियो, शॉर्ट मैसेज के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा. सभी कलेक्टर, डिपार्टमेंटल नोडल ऑफिसर और डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर बनाकर सब की जवाबदारी भी तय की गई है. जिला स्तर पर होने वाली गतिविधियां सार्थक लाइक एप पर अपलोड भी की जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details