भोपाल|प्रदेश भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सरकार की चिंताएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. प्रदेश के कई ऐसे जिले अभी भी संक्रमित बने हुए हैं और इन सभी जिलों में लगातार संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है. इसके अलावा कोरोना संक्रमण से मृत्यु के आंकड़ों में भी इजाफा दर्ज किया गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के सहयोग से प्रदेशभर में 15 अगस्त से सहयोग से सुरक्षा अभियान की शुरुआत की जा रही है. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए आमजन के सहयोग से और लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस अभियान को प्रारंभ किया जा रहा है. हालांकि इससे पहले भी प्रदेशस्तर पर लगातार कई तरह के नवाचार करते हुए जन जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष सावधानियां और आम जनता के व्यवहार परिवर्तन के संबंध में ऑनलाइन मीडिया वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सचिव अशोक भार्गव के सहयोग से सुरक्षा अभियान के संबंध में प्रदेश के समस्त अधिकारियों से चर्चा की गई है और इस अभियान को जन जन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बढ़ते संक्रमण को समाप्त किया जा सके. स्वास्थ्य विभाग के सचिव अशोक भार्गव ने जानकारी दी है कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले के साथ-साथ अन्य विभागों जैसे महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, ग्रामीण विकास, वन विभाग, पंचायती राज, उच्च शिक्षा, नगरीय विकास, जनसंपर्क, आयुष विभाग, राजस्व विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग आदि समस्त विभागों के सहयोग से कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर जन जागरूकता के लिए यह अभियान चलाया जाएगा.