मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार्मिक भावना भड़काकर देश की राजनीति पर कब्जा बनाए रखना चाहती है बीजेपी: गोविंद सिंह - भोपाल न्यूज

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी के पास एक ही मुद्दा है कभी गौ माता के नाम पर तो कभी राम मंदिर के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का काम करती है.

Minister Govind Singh targeted the BJP
बीजेपी पर मंत्री गोविंद सिंह ने साधा निशाना

By

Published : Jan 2, 2020, 1:01 PM IST

भोपाल। इंदौर में आज से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पांच दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत की गई है. वहीं 12 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह NRC और CAA को लेकर लेकर जबलपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोनों कार्यक्रम को लेकर प्रदेश के सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने जमकर निशाना साधा है.

बीजेपी पर मंत्री गोविंद सिंह ने साधा निशाना

गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है ना ही युवाओं को रोजगार देने की बात करते हैं, न विकास की. दुनिया में भारत की छवि खराब हो रही, देश की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है. जनता परेशान है. लेकिन बीजेपी के पास एक ही मुद्दा है कभी गौमाता के नाम पर तो कभी राम मंदिर के नाम पर अपनी राजनीति चमकाने का काम करती है.

गोविंद सिंह का कहना है कि बीजेपी, धार्मिक भावना भड़काकर देश की राजनीति पर कब्जा बनाए रखना चाहती है. बीजेपी की सोच है कि देश में एकता ना बने और उनकी राजनीति चलती रहे. क्योंकि बीजेपी सबको साथ लेकर चलेगी तो उनकी राजनीति खतरे में आ जाएगी. इसलिए बीजेपी हिंदू मुस्लिम में भेद बढ़ाकर सत्ता पर राज करना चाहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details