मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस के ट्रेनिंग सेंटर में जो सिखाया जाता है वहीं बीजेपी बोलती है: गोविंद सिंह - निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह

कमलनाथ सरकार पर आए दिन बीजेपी बिजली और किसानों के मुद्दे को लेकर घेरती रहती है, जिस पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला बोला है, उन्होंने कहा कि आरएसएस की ट्रेनिंग में जो सिखाया जाता है वही बीजेपी बोलती है.

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह

By

Published : Nov 5, 2019, 3:40 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 7:07 AM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश बीजेपी ने बढ़ते बिजली बिल और किसानों के मुद्दे को लेकर कमलनाथ सरकार के खिलाफ पूरे मध्य प्रदेश में प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान कुछ बीजेपी नेताओं के बिगड़े बोल भी सुनाई दिए. जिस पर अब मंत्री सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर जवाबी हमला बोला है.

सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर हमला


सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं को आरएसएस की ट्रेनिंग सेंटर में जो सिखाया जाता है, वही वह बयान देते हैं. गोविंद सिंह ने कहा वो चाहते हैं कि बीजेपी नेता ऐसे बयान और भी दें जिससे बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा जनता के सामने आ जाए.

पूर्व मंत्री विजय शाह ने कल बुरहानपुर में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह उर्फ शेरा भैया को लेकर विवादित बयान दिया था. विजय शाह ने कहा है कि सुरेंद्र सिंह अगर शेर हैं तो वह शेर की तरह किसानों की लड़ाई लड़े, ना कि चूहे की तरह. मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू ने प्रदर्शन के दौरान कहा था कि, कांग्रेस नेताओं को पकड़कर मारो और उनसे कहो कि बैंक का कर्ज भरें.

Last Updated : Nov 6, 2019, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details