भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है. प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर सिंधिया समर्थक लॉबिंग कर रहे हैं, तो वहीं उनके धुर विरोधी नेता माने जाने वाले प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने भी समर्थन करते हुए कहा है कि अगर सिंधिया प्रदेश अध्यक्ष बनते हैं, तो हम उनका स्वागत करते हैं.
सिंधिया के समर्थन में आए मंत्री गोविंद सिंह उन्होंने कहा कि सिंधिया नौजवान नेता हैं, इसलिए भागदौड़ भी ज्यादा कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके अनुभव का पार्टी को फायदा मिलेगा. हालांकि गोविंद सिंह के इस बयान के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं, हाल ही में ज्योतिराज सिंधिया लोकसभा चुनाव में हारे हैं, जिसके बाद से लगातार उनके समर्थक उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं.
सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह का कहना है कि, कांग्रेस में ऐसा निर्णय हाईकमान लेता है और प्रदेश अध्यक्ष बनाने को लेकर कोई भी दबाव सोनिया गांधी पर नहीं चलेगा. उनके निर्णय से ही प्रदेश अध्यक्ष पद पर नाम तय होगा और जिस नाम पर भी सोनिया गांधी मोहर लगाएंगी. हम सभी उनके साथ काम करेंगे.
बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ में सिंधिया के अलावा भी कई दावेदारों के नाम हैं, जो प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. जिसमें आदिवासी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, गृहमंत्री बाला बच्चन, कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह भी इस दौड़ में है.माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में अब जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. इस पद के लिए कई बड़े नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.