मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक के आरोप से खफा मंत्री, कहा- आरोपों का खंडन करें नहीं तो कोर्ट में घसीटूंगा - मानहानि का नोटिस

कंप्यूटर ऑपरेटरों को बाहर करने के बाद बसपा विधायक ने मंत्री व अधिकारियों पर कर्मचारियों से वसूली का धंधा चलाने का आरोप लगाया था, जिस पर सहकारिता मंत्री ने विधायक के आरोप वापस नहीं लेने पर मानहानि करने के आरोप में कोर्ट में घसीटने की चेतावनी दी है.

Cooperative minister angry over MLA Rambai's allegations
विधायक रामबाई के आरोपों से गुस्साए सहकारिता मंत्री

By

Published : Feb 20, 2020, 7:30 PM IST

भोपाल।सहकारिता बैंक के कंप्यूटर ऑपरेटरों को लेकर बसपा विधायक रामबाई ने मंत्री और अधिकारियों पर बड़ा आरोप लगाया है, जिसके चलते सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह खासे नाराज हैं, मंत्री ने कहा कि विधायक रामबाई को आरोपों को खंडन करना चाहिए, नहीं तो वे रामबाई को मानहानि करने के आरोप में कोर्ट में घसीटेंगे.

विधायक रामबाई के आरोपों से गुस्साए सहकारिता मंत्री

उन्होंने कहा कि रामबाई ने मेरे विरुद्ध जो बयान दिया है, वह पूर्ण रूप से असत्य, तथ्यहीन और अमर्यादित है. विधायक अपने इस बयान का खंडन करें, अन्यथा वे उनके खिलाफ मानहानि का प्रकरण दर्ज कराएंगे.

एक दिन पहले सहकारिता विभाग से संविदा कंप्यूटर ऑपरेटरों को बाहर किया गया था. जिसके बाद ऑपरेटर बीएसपी विधायक रामबाई के पास पहुंचे थे. इस दौरान रामबाई ने आरोप लगाया था कि सरकार में बैठकर मंत्री और अधिकारी धंधा चला रहे हैं. जो पैसा नहीं देता है, उन्हें बाहर कर दिया जाता है. इनका बस चले तो जनता को मरने के लिए छोड़ दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details