मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में सहकारिता चुनाव की तैयारी, पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया कांग्रेस को अलर्ट - कांग्रेस का राजनीतिक प्रस्ताव पास

मिशन 2023 में जुटी भाजपा व कांग्रेस फिलहाल प्रदेश में होने जा रहे सहकारिता के चुनाव में दमखम दिखाने के लिए रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने शनिवार को ये चुनाव जीतने की रणनीति बनाई. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बैठक कर सहकारिता से जुड़े नेताओं को जरूरी निर्देश दिए. (Cooperative elections in Madhya Pradesh) (CM Kamal Nath alerts Congress)

Cooperative elections in Madhya Pradesh
कांग्रेस का राजनीतिक प्रस्ताव पास

By

Published : Apr 23, 2022, 2:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सहकारिता क्षेत्र में होने वाले चुनावों को लेकर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज हो गई है. राज्य सरकार द्वारा सहकारिता चुनाव कराए जाने का ऐलान करने के बाद कांग्रेस भी अलर्ट मोड में आ गई है. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शनिवार को अपने निवास पर कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक में कांग्रेसजनों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.

राजनीतिक प्रस्ताव पास किया :सहकारिता आंदोलन से जुड़े नेताओं के साथ कमलनाथ ने बैठक की. इसमें सहकारिता आंदोलन से जुड़े नेताओं से गहराई से मंथन किया गया. बैठक में सहकारिता प्रकोष्ठ के सभी सदस्य शामिल हुए. बैठक मे सहकारिता सोसायटी चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. कमलनाथ के निवास पर हुई बैठक में सहकारिता चुनाव को लेकर एक राजनीतिक प्रस्ताव भी पास किया गया.

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले - 67 करोड़ बोनस बांटने के लिए 20-25 करोड़ इवेंट के नाम पर फूंक दिए

सरकार की तरफ से तैयारी :कमलनाथ ने सहकारिता चुनाव की पूरी निगरानी करने के निर्देश सहकारिता आंदोलन से जुड़े नेताओं को दिए. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में सहकारिता चुनाव कराने के निर्देश दिए गए हैं. इस महीने 1500 सहकारी संस्थाओं के और मई 2022 में 3500 सहकारी संस्थाओं के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. सहकारी संस्था में चेयरमैन और संचालक मंडल के चुनाव होंगे. सरकार ने पिछले महीने ही सहकारिता चुनाव के लिए के लिए रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एमबी ओझा की नियुक्ति चुनाव अधिकारी के रूप में की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details